ADVERTISEMENTREMOVE AD

#MeToo में फंसे आलोक नाथ के खिलाफ रेप का केस दर्ज

आलोकनाथ ने विनता नंदा के खिलाफ मानहानि का केस भी दर्ज कराया था

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

संस्कारी बाबू आलोक नाथ के खिलाफ रेप का केस दर्ज हो गया है. पुलिस ने लेखिका विनता नंदा की शिकायत पर आलोक नाथ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज किया गया है. कुछ दिन पहले ही आलोनाथ #मीटू के लपेटे में आए थे. विनता नंदा ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या था मामला?

राइटर और फिल्मेकर विनता नंदा ने #मीटू के तहत अपने साथ 19 साल पहले हुए घटना का जिक्र करते हुए आलोक नाथ पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. विनता सोशल मीडिया पर लिखा था कि 1994 में सीरियल तारा की शूटिंग के दौरान आलोक नाथ ने उनका रेप किया था.  विनता के बाद कई और एक्ट्रेस ने भी सामने आकर आलोक नाथ पर संगीन आरोप लगाए थे. 1994 में तारा सीरियल नें लीड रोल निभाने वाली नवनीत ने भी आलोक पर बदसलूकी का आरोप लगाया था, उसके बाद अभिनेत्री संध्या मृदुल ने भी उनके खिलाफ अपनी आपबीती बताते हुए पोस्ट लिखा था.
आलोकनाथ ने विनता नंदा के खिलाफ मानहानि का केस भी दर्ज कराया था

विनता नंदा के आरोपों के बाद आलोक नाथ ने अपनी सफाई भी दी थी. उन्होंने कहा था-

कुछ तो लोग कहेंगे. न तो मैं इससे इनकार कर रहा हूं और न ही मैं इसे मानने को तैयार हूं. रेप हुआ होगा, लेकिन यह किसी और ने किया होगा. मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता क्योंकि अब यह बाहर आ ही गया तो काफी खींचा भी जाएगा.”

आलोकनाथ ने विनता नंदा के खिलाफ मानहानि का केस भी दर्ज कराया था. उन्होंने निचली अदालत से भी गुजारिश की थी कि वो मानहानि मामले पर संज्ञान लें और इसकी जांच करवाएं. अब मुंबई की ओशिवारा पुलिस ने आलोक नाथ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

#MeToo:आलोकनाथ ने नरक जैसा माहौल कर दिया था, बोलीं संध्या और नवनीत

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×