ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी : शाहरुख का बेटा आर्यन गिरफ्तार, NCB ने कराया मेडिकल

Aryan Kha के अलावा अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है

Updated
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान ( Aryan Khan), अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार कर लिया है. NCB ने शनिवार को एक क्रूज जहाज पर कथित रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया था और 8 लोगों को हिरासत में लिया था. जिसमे आर्यन खान भी शामिल था.

गिरफ्तार आर्यन, मुनमुन और अरबाज को बयान दर्ज होने के बाद मुंबई के जेजे अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया.

आर्यन खान पर एनसीबी ने NDPS एक्ट 1985 के सेक्शन 20(बी) के तहत मामला दर्ज किया है. अरेस्ट मेमो में एनसीबी ने लिखा कि आर्यन खान के पास से 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम MD, 21 ग्राम चरस, MDMA की 22 गोलियां और 1.33 लाख रूपये बरामद हुए.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तारी की पुष्टि होने से कुछ समय पहले शाहरुख खान को अपने घर से अपने वकील के ऑफिस की ओर जाते देखा गया.

गौरतलब है कि पूछताछ में आठ में से दो महिलाएं थीं. आठ लोग हैं: मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा, आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट.

एनसीबी के सूत्रों ने द क्विंट को बताया है कि पार्टी में ड्रग्स का सेवन किया गया था. एजेंसी ने कहा कि एक्स्टसी, कोकीन, एमडी (मेफेड्रोन) और चरस जैसे ड्रग्स क्रूज जहाज पर हो रहे पार्टी से बरामद किए गए थे.

0

एजेंसी 'निष्पक्ष तरीके' से काम कर रही है- एनसीबी

छापेमारी के बारे में एनसीबी प्रमुख एसएन प्रधान ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि “यह दो सप्ताह तक चली एक जुझारू जांच का परिणाम है. हमने विशिष्ट खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई की और कुछ बॉलीवुड लिंक्स सामने आए हैं "

एनसीबी प्रमुख ने यह भी बताया कि एजेंसी 'निष्पक्ष तरीके' से काम कर रही है.

"जांच के दौरान अगर बॉलीवुड या अमीर लोगों से कुछ संबंध सामने आते हैं, तो आएं. हमें कानून के दायरे में काम करना होगा."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें