ADVERTISEMENTREMOVE AD

निक ने प्रियंका से शादी के 7 महीने बाद बताया सात फेरों का मतलब

निक जोनस ने यूएस के चैट शो में बताया हिंदू परंपरा वाली शादी के सात फेेरों का मतलब

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा शादी के बाद अपना पहला बर्थडे मना रही हैं. 2018 में प्रियंका ने अमेरिकी पॉप सिंगर निक जोनस से हिंदू रिति रिवाज से शादी की थी. निक जोनस ने अपनी शादी के दिन को याद करते हुए यूएस के एक चैट शो में शादी के सात वचनों का मतलब बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
निक अमेरिका के पॉपुलर वैराइटी शो ‘मार्था एंड स्नूप के एक एपिसोड में पहुंचे थे, जो मार्था स्टीवर्ट और अमेरिकन रैपर स्नूप डॉग ने को-हॉस्ट किया था. सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें निक अपनी शादी का जिक्र करते हुए बता रहे हैं कि किस तरह से उन्होंने प्रियंका से भारतीय परंपरा के हिसाब से शादी की थी और उनके साथ सात फेरे लिए थे.

वीडियो में मार्था निक को याद दिलाती है कि वह शादीशुदा हैं और फिर स्नूप डॉग शादी के बारे में पूछते हैं जिसपर निक ने कहा-

प्रियंका बड़े भारतीय खानदान से हैं, मेरे पास सिर्फ मेरे भाई ही हैं. हमने जोधपुर में एक पैलेस में शादी की थी, जो बहुत सुंदर था. वहां खाना अच्छा था, अच्छा म्यूजिक था. फिर हमारे फेरे हुए, जो आग के चारों तरफ सात बार चलकर लिए थे, जिसका मतलब है सात जन्मों का बंधन. इसलिए मैं अब अच्छे से बंध गया हूं.
निक जोनस, अमेरिकन पॉप सिंंगर
ADVERTISEMENTREMOVE AD
View this post on Instagram

Date night cooking extravaganza.

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas) on

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×