ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहरुख-सलमान-आमिर ने दोहराए बापू के विचार, PM ने ट्वीट किया वीडियो

बॉलीवुड के कई कलाकारों ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बॉलीवुड के कई कलाकार महात्मा गांधी के विचारों को दोहराते दिख रहे हैं. इस वीडियो में दिखने वाले कलाकारों में शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, आलिया भट्ट, कंगना रनौत, रणबीर कपूर, सोनम कपूर और विक्की कौशल शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ''महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए फिल्म जगत के लोग साथ आए हैं. 'चेंज विदिन' एक अच्छी कोशिश है, इससे इस बात को बल मिलेगा कि गांधी जी के संदेश दूर तक पहुंचें.''

महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष को लेकर 19 अक्टूबर को पीएम मोदी से सिनेमा जगत की कई हस्तियां मिलीं. इनमें प्रमुख तौर पर शाहरुख खान, आमिर खान, कंगना रनौत, जैकलीन फर्नांडीज, इम्तियाज अली, एकता कपूर, अनुराग बसु, राजकुमार संतोषी, बोनी कपूर और सनी देओल शामिल थे. 

पीएम मोदी ने दिल्ली में अपने आधिकारिक निवास पर इन हस्तियों से बातचीत की. इस दौरान पीएम ने कहा कि भारत 2022 में अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा, ऐसे में मनोरंजन उद्योग को 1857 से 1947 तक देश के स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणादायक कहानियों और 1947 से राष्ट्र की विकास गाथा का प्रदर्शन करना चाहिए.

पीएम मोदी ने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि रचनात्मकता की शक्ति अपार है और राष्ट्र के लिए रचनात्मकता की इस भावना का इस्तेमाल करना जरूरी है.

उन्होंने कहा, ‘‘महात्मा के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए फिल्मों और टेलीविजन की दुनिया के कई लोग बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.’’

इसके अलावा पीएम मोदी ने फिल्मी हस्तियों से कहा, ‘‘आपका काम दुनिया के सभी कोनों तक पहुंच गया है. सरकार की ओर से मुझे आपकी रचनात्मकता का अधिकतम प्रभाव सुनिश्चित करने में मदद करने की खुशी है.’’उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से गुजरात में दांडी संग्रहालय और 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' जाने की अपील भी की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×