ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुशांत केस- ड्रग एंगल में गिरफ्तारियां, लेकिन क्या कहता है कानून?

रिया के खिलाफ जो केस बना है, वो आखिर कितना मजबूत है?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रिपोर्ट: फ़बेहा सय्यद
गेस्ट: नवीद अहमद, लीगल रिसर्चर
असिस्टेंट एडिटर: मुकेश बौड़ाई

म्यूजिक: बिग बैंग फज

सुशांत सिंह केस को लेकर पिछले करीब ढ़ाई महीनों में मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस, CBI, ED, और NCB की जांच लोग देख चुके हैं. लेकिन तमाम पुलिस महकमों और एजेंसियों में से अब इस केस में एनसीबी एक्शन मोड में है. एनसीबी ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस और रिया के बयान के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद कोर्ट ने रिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भी भेज दिया. जिस कानून के तहत रिया को गिरफ्तार किया गया है वो है NDPS ACT 1985 यानी नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टांसेस एक्ट. इसके किन सेक्शंस के तहत गिरफ्तारी हुई है? आरोप साबित होने पर रिया को इस कानून के तहत क्या सजा मिल सकती है? और रिया के खिलाफ जो केस बना है, वो आखिर कितना मजबूत है, इस पर भी बात करेंगे.

सुनिए आज का बिग स्टोरी पॉडकास्ट

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×