ADVERTISEMENTREMOVE AD

हुनर को मिलेगा मंच, फिल्मों में एंट्री के लिए मदद करेंगी प्रियंका

प्रियंका अपने प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स के जरिए क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा का प्रयास कर रहीं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रियंका चोपड़ा अपने प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स के जरिए अब बॉलीवुड में नए टैलेंट की एंट्री कराने जा रहीं हैं. एक्ट्रेस और प्रड्यूसर प्रियंका चोपड़ा और उनकी मां मधु चोपड़ा अब बॉलीवुड में टैलेंटेड कलाकारों की एंट्री करवाएंगे . प्रियंका ने गुरुवार को अपने होम प्रोडक्शन हाउस की ऑफिसियल वेबसाइट को लांच किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साइट में उन्होंने एक टैलेंट प्लेटफॉर्म शामिल किया है, जो उन एप्लीकेंट्स का स्वागत करता है, जिनका रुझान और जुनून एक्टिंग, स्टोरी राइटिंग, सिनेमेटोग्राफी, एडिटिंग और फिल्म डायरेक्शन में है.

प्रियंका की मां और पर्पल पेबल पिक्चर्स की को-फाउंडर मधु चोपड़ा ने एक बयान में कहा, "कोई भी जिसके पास फिल्म मेकिंग से संबंधित टैलेंट हो, वो अप्लाई कर सकता है. कैंडिडेट अपनी पूरी डिटेल भरे और अगर आप हमारे किसी भी अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए सही मालूम पड़ेंगे तो हम आपसे संपर्क करेंगे. इसका मकसद टैलेंटिड लोगों को एक प्लेटफार्म कराना है, जहां प्रतिभा को तैयार किया जा सकता है और उसे आगे बढ़ने का मौंका दिया जा सकता है.’’

मधु ने आगे कहा कि संभावनाएं बहुत हैं, लेकिन अवसर पर्याप्त नहीं हैं. मधु ने अपनी बेटी और मिस वर्ल्ड प्रियंका के बारे में कहा कि बॉलीवुड में शुरुआती दिनों में प्रियंका के पास ऐसा कोई नहीं था, जिससे वह कोई सलाह ले सकतीं. इस वेबसाइट के जरिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आने की चाह रखने वालों को प्रियंका प्रोत्साहन देना चाहती हैं.

यह भी पढ़ें: 18 साल बाद ‘मिसिंग’ में साथ होंगे मनोज वाजपेयी-तब्बू,ट्रेलर रिलीज

लंबे समय बाद मनोज वाजपेयी और तब्बू की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई देने वाली है. शुक्रवार को इनकी सस्पेंस से भरी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘मिसिंग’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. यहां तब्बू और मनोज अपनी 3 साल की बच्ची ‘तितली’ को तलाशते नजर आ रहे हैं.

प्रियंका का हिंदी फिल्मों की तरफ रुख

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा जल्द ही हिंदी फिल्मों में सलमान खान के साथ एंट्री कर सकती है. सुल्तान और टाइगर जिदा है के डायरेक्टर अली अब्बास जफर अगले साल ईद में फिल्म नई फिल्म लेकर आने वाले हैं. सलमान इस साल के आखिर तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. प्रियंका क्वांटिको के तीसरे सीजन की शूटिंग खत्म कर चुकीं हैं.

यह भी पढ़ें: आमिर खान ने कैसे बढ़ाया चीन में बॉलीवुड फिल्मों का क्रेज?

[क्‍विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×