ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंसान ही नहीं रोबोट भी शाहरुख खान के दीवाने, सोफिया हैं फैन 

सोफिया इससे पहले पिछले साल नवंबर में एक कार्यक्रम में भाग लेने मुंबई आई थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शाहरुख खान ऐसे सुपरस्टार हैं, जिनके पूरी दुनिया में करोड़ों फैंस हैं. उनकी दीवानगी लोगों के सिर चढ़ कर बोलती है. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इंसानों के साथ-साथ रोबोट भी शाहरुख को पसंद करते हैं. शाहरुख खान दुनिया की पहली नागरिकता पाने वाली रोबोट सोफिया के भी फेवरेट हैं.

मंगलवार को हैदराबाद में आयोजित ‘वर्ल्ड कांग्रेस ऑन इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी’ के दौरान जब सोफिया से पूछा गया कि उनका फेवरेट बॉलीवुड एक्टर कौन है? तो बिना देर किए सोफिया ने शाहरुख का नाम लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेफिया की पहली पंसद बनने के बाद शाहरुख ने भी अपनी खुशी का इजहार किया है. उन्होंने ट्वीट कर सोफिया का आभार जताया और रोबोट सोफिया के प्रति अपने प्यार का इजहार किया.

आपको बता दें कि रोबोट सोफिया दुनिया की ऐसी पहली ह्यूमनॉएड है, जिसे सऊदी अरब में आम नागरिक की तरह अधिकार मिले हैं. सोफिया को हॉन्कॉन्ग बेस्ड हैंसन रोबोटिक्स में डेवलप किया गया है. सोफिया का यह दूसरा भारत दौरा है. इससे पहले वह पिछले साल नवंबर में एक कार्यक्रम में भाग लेने मुंबई आई थी.

0

क्या खास है सोफिया में

सोफिया की खास बात ये है कि वो आम लोगों की तरह अपने चेहरे का एक्सप्रेशन बदल सकती है. साथ ही वो बोल सकती है, लोगों को जवाब दे सकती है और रोजाना के आम काम भी कर सकती है.
सोफिया इससे पहले  पिछले साल नवंबर में एक कार्यक्रम में भाग लेने मुंबई आई थी.
रोबोट सोफिया
फोटो: Reuters  

क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×