‘मद्रास कैफ’, ‘परमाणु’ और ‘सत्यमेव जयते’ जैसी देशभक्ति वाली फिल्में देने के बाद अब जॉन अब्राहम एक और फिल्म लेकर आ गए हैं. जॉन अब्राहम की आने वाली स्पाई थ्रिलर फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' (RAW) का टीजर रिलीज कर दिया गया है.
इस टीजर में जॉन अब्राहम कई अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं. फिल्म में अब्राहम ने रॉ एजेंट का रोल निभाया है. उनके साथ-साथ इस फिल्म में मॉनी रॉय और जैकी श्रॉफ भी अहम रोल में हैं.
फिल्म का टीजर शेयर करते हुए जॉन अब्राहम ने लिखा, 'देश के 70वें गणतंत्र दिवस पर, उन्होंने याद किया जाए जिन्होंने हमारी सुरक्षा में अपनी जान गंवा दी. देखिए रोमियो अकबर वॉल्टर का टीजर. #RAW एक सच्चे देशभक्त पर आधारित फिल्म है. जय हिंद.'
फिल्म को रॉबी ग्रेवाल ने लिखा और डायरेक्ट किया है. ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ 12 अप्रैल को रिलीज हो रही है.
केवल देशभक्ति की फिल्मों में नजर आ रहे हैं जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम भी इन दिनों अक्षय कुमार की राह चल पड़े हैं और देशभक्ति वाली फिल्में कर रहे हैं. पिछले साल उनकी दो फिल्में आई थीं- 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' और 'सत्यमेव जयते'. 'परमाणु' फिल्म देश के पहले न्यूक्लियर अटैक पर आधारित थी. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों से ही पॉजिटिव रिव्यू मिले थे.
वहीं 'सत्यमेव जयते' बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल दिखाने में कामयाब नहीं रही थी. फिल्म में जॉन के साथ-साथ मनोज वाजपेयी भी लीड रोल में थे, बावजूद इसके फिल्म हिट नहीं हो पाई थी.
रियल लाइफ पर बेस्ड उनकी एक और फिल्म बटला हाउस इस साल रिलीज हो सकती है. फिल्म में जॉन अब्राहम बटला हाउस एनकाउंट में शामिल पुलिस अफसर संजीव कुमार यादव के रोल में नजर आएंगे.
कई अवॉर्ड पा चुके संजीव कुमार यादव देश के विवादित पुलिस अफसर की लिस्ट में भी शामिल हैं. दिल्ली के जामिया नगर में 19 सितंबर, 2008 को इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी के खिलाफ हुए एनकाउंटर पर आधारित इस फिल्म को निखिल आडवाणी फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)