ADVERTISEMENTREMOVE AD

साहिर लुधियानवी जयंती- 'पल दो पल' के शायर की अमिट शायरी

साहिर लुधियानवी ने कई फिल्मों के लिए एक से बढ़कर एक गीत लिखे

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मशहूर शायर साहिर लुधियानवी (Sahir ludhianvi) की आज 101वीं जयंती है और शायरी के जिस मुकाम को उन्होंने छुआ उसको लेकर आज भी फनकार बेहद अदब से उनका नाम लेते हैं. हिंदी सिनेमा के अजीम फनकार साहिर लुधियानवी ने ऐसी-ऐसी रचनाएं कीं जो आज भी लोगों के जेहन में ताजा हवा के झोंके की तरह खुशनुमा हैं. साहिर लुधियानवी ने हिंदी सिनेमा में गीतों को लिखने की जो नई परंपरा शुरू की थी उसको आज भी बेहतरीन माना जाता है और उन्होंने कई फिल्मों के लिए एक से बढ़कर एक गीत लिखे. चलिए सुनते हैं उनके लिखे कुछ फेमस गाने और पढ़ते हैं उनके शेर

0

सर जो तेरा चकराये

पल दो पल का शायर हूं

कभी-कभी मेरे दिल में

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कभी खुद पे कभी हालात पे

साहिर लुधियानवी की आज 101वीं जयंती पर हमने उनके गानों के लिखे कुछ कोट्स लेकर आये है,जो आज भी उनकी इन नज्मों, शायरी, गजलों की मिसाल देते हैं.

साहिर लुधियानवी ने कई फिल्मों के लिए एक से बढ़कर एक गीत लिखे

साहिर लुधियानवी

फोटो-मोहन सिंह/क्विंट हिंदी

मैं पल दो पल का शायर हूं

पल दो पल मेरी कहानी है

पल दो पल मेरी हस्ती है

पल दो पल मेरी जवानी है

साहिर लुधियानवी ने कई फिल्मों के लिए एक से बढ़कर एक गीत लिखे

साहिर लुधियानवी

फोटो-मोहन सिंह/क्विंट हिंदी

कभी कभी मेरे दिल में,ख्याल आता है

के जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिए

तू अबसे पहले सितारों में बस रही थी कहीं

तुझे जमीं पे बुलाया गया है मेरे लिये

साहिर लुधियानवी ने कई फिल्मों के लिए एक से बढ़कर एक गीत लिखे

साहिर लुधियानवी

फोटो-मोहन सिंह/क्विंट हिंदी

जब भी चाहे नई दुनिया बसा लेते हैं लोग

एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते हैं लोग

ADVERTISEMENTREMOVE AD
साहिर लुधियानवी ने कई फिल्मों के लिए एक से बढ़कर एक गीत लिखे

साहिर लुधियानवी

फोटो-मोहन सिंह/क्विंट हिंदी

अपनी तबाहियों का मुझे गम नहीं

तुमने किसी के साथ मुहब्बत निभा तो दी

साहिर लुधियानवी ने कई फिल्मों के लिए एक से बढ़कर एक गीत लिखे

साहिर लुधियानवी

फोटो-मोहन सिंह/क्विंट हिंदी

ये महलों,ये तख्तों,ये ताजों की दुनिया,

ये इंसान के दुश्मन समाजों की दुनिया,

ये दौलत के भूखे रवाजों की दुनिया,

ये दुनिया अगर मिल भी जाए तो क्या

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें