ADVERTISEMENTREMOVE AD

काले हिरण मामले में सलमान खान को जोधपुर कोर्ट से राहत,ट्रांसफर पिटीशन मंजूर

अब सलमान खान को बार-बार कोर्ट में उपस्तिथ नहीं रहना होगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान(Salman Khan) को राजस्थान हाईकोर्ट मुख्य पीठ जोधपुर से बड़ी राहत मिली है. काले हिरण मामले(Blackbuck Poaching Case) में उनसे कई बार पूछताछ की जा चुकी है. अब सलमान खान की ट्रांसफर पेटीशन मंजूर हो गई है. इस प्रकरण से जुड़ी सभी अपीलों पर हाईकोर्ट में अब एक साथ सुनवाई की जाएगी.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबकि,सलमान खान पिछले दो दशक से इस मामले में कई बार राजस्थान जा चुके हैं. लेकिन याचिका को स्वीकार किए जाने के बाद सलमान खान के लिए सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि अब उसे बार-बार कोर्ट के समक्ष पेश नहीं होना पड़ेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा यदि सलमान खान को उच्च न्यायालय मामले में बरी करता है या दोषी करार देता है तो उसे सीधा सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की छूट मिलेगी.

जोधपुर पुलिस ने सलमान खान और कई अन्य के खिलाफ 2 अक्टूबर 1998 को हिरण शिकार का मामला दर्ज किया. सलमान के खिलाफ हिरण शिकार का मामला विश्नोई समुदाय की तरफ से दर्ज कराया गया था. इस मामले में सलमान खान को 12 अक्टूबर 1998 को गिरफ्तार किया गया. 5 दिन बाद वे जमानत पर रिहा हुए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×