ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस चीज से इतना डरते हैं सलमान खान?

‘भारत’ हिट हो गई, लेकिन फिर भी किस बात से डर रहे हैं सलमान खान?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों पसंद कर रही है. 'भारत' इंडियन बॉक्स ऑफिस में 150 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है. इस फिल्म ने बहुत से रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करवाए, लेकिन फिर भी सलमान खान को डर लग रहा है.

सलमान का कहना है की जब भी कोई फिल्म क्रिटिक उनकी तारीफ करता है तो उन्हें डर लगता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'भारत' की जबरदस्त सफलता के बाद फिल्म के लीड एक्टर सलामन खान ने कहा है की उन्हें क्रिटिक की तारीफों से डर लगता है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा,

‘जब क्रिटिक मेरे काम तारीफ करते हैं तो मैं डर जाता हूं, क्योंकि आमतौर पर उनकी सोच और मेरी सोच नहीं मिलती और न ही ऑडियंस की उनसे. मुझे हैरानी हो रही है कि वो मेरी फिल्म को स्टार क्यों दे रहे हैं और मेरे काम के बारे में अच्छी चीजें कैसे लिख रहे हैं?’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं कोई भी फिल्म करते समय कुछ चीजें ध्यान में रखता हूं. मैं हमेशा चहाता हूं की लोग थिएटर में आए और अपनी सारी परेशानियां भूल जाएं, और जब वो बाहर निकले, तो वो खुश हो, उन्हें महसूस हो की उन्होंने कुछ पाया है या उस फिल्म से इंस्पायर होकर वो एक अच्छे इंसान बने. यही मेरे लिए सबकुछ है.

कौन है सलमान के सबसे बड़े क्रिटिक ?

बॉलीवुड के भाईजान को अपने पिता सलीम खान सबसे बड़े क्रिटिक लगते हैं. जब उनसे पूछा गया की आपका सबसे बड़ा क्रिटिक कौन है तो उन्होंने कहा, 'मेरे पिता मेरे काम के सबसे बड़े क्रिटिक है. वो कहते है 'अब भूल जाओ, सो जाओ...पिक्चर बहुत बड़ी हिट है', लेकिन कभी भी वो मेरी तारीफ मेरे सामने नहीं करते. मैंने आज तक उनके मुंह से मेरे लिए कॉम्पिलमेंट नहीं सुना. बस कभी-कभी कह देते है, 'अच्छा काम है', लेकिन उससे ज्यादा कुछ नहीं.'

फिल्म की सक्सेस पर क्या बोले सलमान?

‘भारत’ की सक्सेस को लेकर सलमान खान काफी खुश है. उन्होंने कहा,

‘मेरे लिए हर फिल्म की सक्सेस बहुत जरुरी है. ‘भारत’ में हमने अपनी पूरी जान लगाई है. मैं बहुत खुश हूं की फैंस को फिल्म इतनी पसंद आ रही है. उन्हें सभी की परफॉरमेंस पसंद आई में इस बात से बहुत खुश हूं.

'भारत' में सलमान के साथ कैटरीना ने स्क्रीन शेयर की है. फिल्म में दोनों की एक्टिंग की खूब वाहवाही हुई है. इस फिल्म में एक्टर और कॉमेडियन सुनिल ग्रोवर भी नजर आए हैं. 'भारत' एक कोरियन फिल्म की स्टोरी पर बनी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×