ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘नोटबुक’ का नया पोस्टर रिलीज,बॉलीवुड में डेब्यू को तैयार ये कलाकार

पोस्टर के साथ फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड में जल्द दो नए स्टार्स की एंट्री होने जा रही है. बॉलीवुड के गाड फादर कहे जाने वाले सलमान खान दो नए चहरों का डेब्यू कराने जा रहे हैं. मोहनीष बहल की बेटी प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल की फिल्म ‘नोटबुक’ का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर के साथ फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है. फिल्म का ट्रेलर 22 फरवरी को रिलीज किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने जा रहे जहीर इकबाल ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि "पहले प्यार से ज्यादा एक्साइटमेंट पहली फिल्म के लिए हो रहा है. ‘नोटबुक’ का ट्रेलर 22 फरवरी रिलीज होगा.पोस्टर के बैकग्राउंड में एक नोटबुक दिखाई दे रही है.

एक इंटरव्यू के दौरान जहीर ने कहा कि ‘नोटबुक’ एक रोमांटिक लव स्टोरी है और कश्मीर के बैकग्राउंड पर बनी है. जहीर ने कहा-

इससे पहले, कश्मीर की पृष्ठभूमि और संवेदनशील विषयों पर नेगेटिव फिल्में बनाई गई हैं. लेकिन हमारी फिल्म बिल्कुल इस तरह की नहीं है. यह एक बहुत ही सुंदर, सुखद और कलरफुल लव स्टोरी है.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोटबुक से सिंगर आतिफ असलम आउट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान ने अपनी अपकनिंग फिल्म ‘नोटबुक’ से पाकिस्तान के सिंगर आतिफ असलम को निकाल दिया है. ऐसी खबर है कि पुलवामा हमले के बाद सलमान ने ये फैसला लिया है.

तमाम सितारे और फिल्म से जुड़े संगठन अपने तरीके से विरोध भी कर रहे हैं. ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन AICWA की ओर से फिल्‍म इंडस्‍ट्री में पाकिस्‍तानी कलाकारों को पूरी तरह बैन करने की घोषणा की जा चुकी है.

आपको बता दें सलमान ने कई नए कलाकारों को इंडस्ट्री में ब्रेक दिया है. हालही में उन्होंने अपनी बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा को लवयात्री फिल्म के साथ लॉन्च किया था. सलमान स्नेहा उल्लाल से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक कई स्टार्स को लॉन्च कर चुके हैं. सलमान के वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान, कटरीना कैफ के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म भारत में दिखाई देने वाले है.

यह भी पढ़ें: पुलवामा हमले का असर, सलमान ने आतिफ को फिल्म ‘नोटबुक’ से निकाला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×