ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान की घोड़े के साथ रेस, फैन बोले-शादी की रेस में भी विनर बनो

जानिए क्या है सलमान की फिटनेस का राज?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान, आजकल सोशल मीडिया पर वर्कआउट के वीडियोज शेयर कर रहे हैं. सलमान कभी घोड़े के साथ रेस लगाते नजर आते हैं, तो कभी स्ट्रेचिंग करते दिख रहे हैं. सलमान की फिटनेस देखकर तो यही लगता है कि वो किसी 25 साल के नौजवान से कम नहीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

50 की उम्र पार कर चुके सलमान खान आज भी बिलकुल फिट दिखते हैं. बॉलीवुड के कई स्टार्स सलमान की बॉडी के फैन रह चुके हैं और उनसे फिटनेस टिप्स भी लेते रहते हैं. सलमान खान वर्कआउट की वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं. सलमान के ये वीडियोज लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. वीडियो को देख फैंस सलमान से इंस्पायर भी हो रहे हैं.

सलमान ने कुछ दिन पहले ही एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो दो सिक्योरिटी गार्ड का वजन उठाते दिख रहे हैं. सलमान ने कैप्शन में लिखा था ' इतने उतार-चढ़ाव के बाद मेरे बॉडीगार्ड आखिरकार जान गए होंगे कि वो मेरे साथ कितने महफूज हैं.'

फिटनेस को लेकर सलमान का मानना है कि हमें फिट रहने के साथ-साथ लचीला होना भी बहुत जरूरी है. सलमान ने अपने इंसटाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह अपने पैरों को स्ट्रेच करते हुए नजर आ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पानी के साथ अपने फिटनेस को शो कैसे करते हैं, यह सलमान खान से बेहतर और कौन जानता है. सलमान ने पूल में बैक फ्लिप के साथ छलांग लगाकर साबित कर दिया है कि 53 साल की उम्र में भी वह काफी फिट हैं. सलमान ने अपने ट्विटर अकांउट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमे वह बेहद ही शानदार तरीके से स्विमिंग पूल में बैक फ्लिप लगा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घोड़े से तेज शायद ही कोई दौड़ पाता होगा. लेकिन हमारे भाईजान के लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है. सलमान का यह वीडियो आपको हैरानी में डाल देगा, जिसमें वे घोड़े से भी तेज दौड़ रहे हैं.

View this post on Instagram

Overpower horse power ... fun run with @iamzahero

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्मों की बात करें तो आने वाले समय में सलमान खान 'इंशाअल्लाह' और 'दबंग 3' में नजर आएंगे. उनकी फिल्म भारत ने कमाई के कई रिकॉर्ड बनाए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×