बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh khan) ने गुरुवार, 10 अगस्त को दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan's) स्टारर एक्शन-थ्रिलर 'किंग ऑफ कोठा' (King Of Kotha) का ट्रेलर लॉन्च किया और कहा कि वह फिल्म का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि उन्हें यह इंप्रेसिव लगी है. शाहरुख ने एक्स (पहले ट्विटर) पर ट्रेलर का लिंक शेयर किया और लिखा - "प्रभावशाली 'किंग ऑफ कोठा' के लिए दुलकर को बधाई, फिल्म का इंतजार कर रहा हूं. पूरी टीम को बड़ी सफलता की शुभकामनाएं!"
ट्रेलर को शाहरुख के अलावा साउथ के दिग्गज सूर्या, मोहनलाल और नागार्जुन ने भी लॉन्च किया.
'किंग ऑफ कोठा' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है और यह अभिलाष जोशी के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है. इसमें शबीर कल्लारक्कल, प्रसन्ना, गोकुल सुरेश, ऐश्वर्या लक्ष्मी, नायला उषा, चेम्बन विनोद जोस, शम्मी थिलाकन, सरन और अनिखा सुरेंद्रन भी हैं.
दुलकर, जो एक गायक और निर्माता भी हैं, ने अब तमिल, तेलुगु और हिंदी सिनेमा में अपने लिए एक जगह बना ली है.
'किंग ऑफ कोठा', दुलकर की हाई-बजट वाली फिल्म है, जो वेफरर फिल्म्स और ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित है और दो युगों की कहानी बताती है. यह जी स्टूडियोज़ की पहली मलयालम फिल्म भी है.
शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 'जवान' की तैयारी कर रहे हैं. फिल्म में स्टार ने एक कमांडो विक्रम की भूमिका निभाई है, जो महिलाओं के एक समूह की मदद से समाज में होने वाली गलतियों को सुधारने का काम करता है.
इसमें नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि और सान्या मल्होत्रा के साथ शाहरुख दोहरी भूमिका में हैं.
इसके बाद शाहरुख के पास राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' है. पिछले साल रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में उन्होंने इस फिल्म पर चर्चा की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)