ADVERTISEMENTREMOVE AD

फैन ने कहा- ‘रावन’ की CD जला दो,शाहरुख ने कहा-जले पर नमक मत छिड़को

शाहरुख के जले पर नमक छिड़क रहे फैंस

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

2011 में आई शाहरुख खान की बड़े बजट वाली साई-फाई फिल्म ‘रा.वन’ बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. फिल्म को न ऑडियंस का प्यार मिला था, न क्रिटिक्स की तारीफ. फिल्म के रिलीज हुए इतने सालों बाद भी इसकी नाकामयाबी के लिए शाहरुख को ताने सुनने को मिलते हैं. जैसे हाल ही में, ट्विटर पर उन्हें एक फैन ने दशहरे पर ‘रा.वन’ की सीडी जलाने को बोल डाला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शाहरुख ने हाल ही में ट्विटर पर #AskMeAnything सेशन रखा, जिसमें उनके पास सवालों की झड़ी लग गई. इन सवालों के बीच एक फैन ने लिखा, ‘आज दशहरा है तो रा.वन की सीडी क्यों नहीं जला देते आप?

अपने ह्यूमर के लिए फेमस शाहरुख ने हालांकि इस सवाल का बुरा नहीं माना, और अपने ही अंदाज में जवाब दिया. शाहरुख ने लिखा, ‘अरे कितना जले पर नमक छिड़कोगे!!

ट्विटर यूजर को उसी के अंदाज में जवाब देकर शाहरुख ने फैंस का दिल जीत लिया.

‘Ra.One’ में शाहरुख एक रोबोट बने थे. फिल्म में विलेन के रोल में अर्जुन रामपाल थे, वहीं करीना कपूर फिल्म की लीड फीमेल एक्टर थी. संजय दत्त और प्रियंका चोपड़ा ने ‘Ra.One’ में कैमियो किया था.

अबराम की फेवरेट है Ra.One

#AMA सेशन में शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम की फेवरेट फिल्म का भी खुलासा हुआ. शाहरुख ने एक सवाल के जवाब में बताया कि अबराम ने Ra.One देखी है और ये उनकी फेवरेट है. बता दें, अबराम, शाहरुख की ‘हैप्पी न्यू ईयर’ से स्क्रीन डेब्यू कर चुके हैं.

‘मैं बॉलीवुड हूं’

शाहरुख इन दिनों बॉलीवुड से दूर हैं. पिछले साल आई उनकी ‘जीरो’ के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख ने कोई नई फिल्म साइन नहीं की है. एक फैन ने जब उनसे पूछा कि उन्होंने बॉलीवुड से किनारा क्यों कर लिया है, तो शाहरुख ने कहा, ‘मैं खुद बॉलीवुड हूं.’

शाहरुख खान के ‘धूम 4’ करने पर एक्टर ने लिखा, ‘मैंने भी सुना है... तुम्हें कुछ और खबर मिले तो बताना.’

शाहरुख ने कुछ समय पहले ही कंफर्म किया है कि वो अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा जल्द ही करेंगे. शाहरुख ने कहा कि वो 2-3 स्क्रिप्ट्स पर काम कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×