ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘गोरी-सुंदर’ जैसे शादी के ऐड पर श्वेता त्रिपाठी का जोरदार जवाब

गोरी, सुंदर, सुशील, ‘वर्जिन’ और न जाने क्या-क्या. 2019 आ गया है, लेकिन ऐसे शादी के ऐड आने बंद नहीं हुए.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैमरा: संजय देब

कैमरा असिस्टेंट: गौतम शर्मा

एडिटर: वीरू कृष्णन मोहन

स्क्रिप्ट और डायरेक्शन: दिव्या तलवार

गोरी, सुंदर, सुशील, 'वर्जिन' और न जाने क्या-क्या. अखबारों में ऐसे शब्दों के साथ आपने शादी के ऐड कई देखे होंगे. 2019 आ गया है, लेकिन ऐसे शादी के ऐड आने बंद नहीं हुए.

ऐसे सेक्सिस्ट मैट्रिमोनियल ऐड और उनकी मांगें हर महिला को परेशान करती हैं, इसलिए यहां श्वेता त्रिपाठी ने अखबारों में छपने वाले हर मैट्रिमोनियल ऐड को दिया है करारा जवाब!

‘एक बहुत सुंदर, कल्चर्ड और अच्छी तमीज वाली, शाकाहारी, घरेलू, कुंवारी, कॉन्वेंट-शिक्षित लड़की चाहिए. तस्वीरें जरूरी’
‘मुझे एक ऐसी लड़की चाहिए जो शराब नहीं पीती हो. अगर वो चाहती है तो घर में जींस पहन सकती है, लेकिन बाहर निकलते समय उसे हमारी कास्ट का सम्मान करना चाहिए’
‘हम एक अच्छे परिवार से हैं. मवेशी और खेती के उपकरणों का कारोबार है. हम एक लड़की की तलाश में हैं. उसके पास बहुत उपजाऊ जमीन है, निजी होनी चाहिए, साल में एक बार बछड़ा देना चाहिए.’

(Disclaimer:ऊपर दिए गए ऐड के नमूनों में व्याकरण की अशुद्धियां को नजरअंदाज करें. हमने वही लिखा है जो मैट्रिमोनियल ऐड में छपा है)

पढ़ कर अजीब लगा ना, लेकिन यकीन मानिए ये असली ऐड हैं, जिन्हें हमने देश के बड़े अखबारों और वेबसाइट्स में देखा है.

एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी हैं हाल ही में ‘गॉन केश’ फिल्म में दिखाई दीं थीं. इस फिल्म में श्वेता ने एलोपेसिया से पीड़ित एक लड़की की भूमिका निभाई है. एलोपेसिया एक ऐसी बीमारी है, जिसमें तेजी से बाल झड़ते हैं. विपिन शर्मा और दीपिका अमीन, श्वेता के माता-पिता की भूमिका में हैं, वहीं टीवीएफ फेम जीतू ने उनके लवर की भूमिका निभाई है. फिल्म को कासिम खलो ने डायरेक्ट किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×