ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीका सिंह दुबई जेल से रिहा, इंडियन एंबेसी ने की मदद

मीका सिंह किसी बॉलीवुड इवेंट के लिए दुबई गए थे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह को दुबई पुलिस ने भारतीय दूतावास के हस्तक्षेप के बाद रिहा कर दिया है. नाबालिग युवती के साथ छेड़छाड़ के आरोप में दुबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था.

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारत के राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने 'गल्फ न्यूज' को बताया कि अबू धाबी में भारतीय दूतावास के हस्तक्षेप के बाद गुरुवार रात मीका सिंह को रिहा किया गया. 'गल्फ न्यूज डॉट कॉम' के मुताबिक, सूरी ने कहा कि मीका को बाद में अदालत में पेश किया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय राजदूत ने बताया कि भले ही मीका को दुबई में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन पुलिस उन्हें अबू धाबी लेकर गई क्योंकि शिकायतकर्ता के पास अबू धाबी का आवासीय वीजा था.

क्या है पूरा मामला?

मीका सिंह किसी बॉलीवुड इवेंट के लिए दुबई गए थे. लेकिन एक युवती के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ के आरोपों के चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. मीका पर आरोप है कि उन्होंने 17 साल की ब्राजीलियन युवती को आपत्त‍िजनक तस्वीरें भेजी. गायक ने उसे बॉलीवुड फिल्म में काम दिलाने का भी वादा किया था. दुबई के मुरक्काबात पुलिस स्टेशन में शिकायत के बाद मीका को गिरफ्तार किया गया था.

ऐसा पहली बार नहीं है कि मीका सिंह आपत्तिजनक आरोपों से घिरे हैं. 2016 में मुंबई की एक मॉडल ने भी उनपर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. एक बार दिल्ली में एक इवेंट के दौरान भी उन्होंने एक डॉक्टर पर हाथ उठाया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×