ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब ‘हवा सिंह’ बनेंगे सूरज पंचोली, सलमान खान ने शेयर किया पोस्टर

बॉलिवुड के सुल्तान सलमान खान ने सूरज पंचोली की अपकमिंग फिल्म ‘हवा सिंह’ का पोस्ट रिलीज किया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान ने सूरज पंचोली की अपकमिंग फिल्म 'हवा सिंह' का पोस्टर रिलीज किया है. सूरज की ये फिल्म बॉक्सर हवा सिंह की बायॉपिक है, जिसमें वो हवा सिंह का किरदार निभा रहे हैं. 'हवा सिंह' को फादर ऑफ इंडियन बॉक्सिंग के नाम से भी जाना जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘’हवा से बातें करेगा सिंह’’ #HawaSinghBiopic

कौन है हवा सिंह?

हवा स‍िंह हर‍ियाणा के हैवी वेट बॉक्‍सर रह चुके हैं और इनके नाम लगातार 11 बार हैवी वेट कैट‍िगरी में नेशनल चैंप‍ियन बनने का र‍िकॉर्ड दर्ज है. अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर उन्‍होंने एश‍ियन गेम्‍स में दो बार लगातार गोल्‍ड मेडल जीता था, ज‍िसकी बराबरी 2008 तक कोई बॉक्‍सर नहीं कर पाया था. उन्हें 1966 में अर्जुन अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.

हवा सिंह ने भ‍िवानी बॉक्‍स‍िंग क्‍लब की स्‍थापना की जहां से देश को कई बेहतरीन मुक्‍कबाज मिले हैं. ओल‍िंप‍िक पदक जीतने वाले व‍िजेंदर सिंह इन्‍हीं हवा सिंह की एकेडमी से बॉक्‍स‍िंग के गुर सीख चुके हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले साल 2015 में बॉक्सिंग प्लॉट पर राजकुमार हिरानी के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'साला खड़ूस' आ चुकी है. जिसमें आर माधवन और रि‍तिका सिंह लीड रोल में दिखाई दिए थे. इस फिल्म में आर माधवन ने एक सख्त बॉक्सिंग कोच की भूमिका निभाई थी. वहीं बॉक्सिंग की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम पर भी बायोपिक बन चुकी है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा ने मैरी कॉम का किरदार निभाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो फरहान अख्तर भी बॉक्सिंग प्लॉट पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. ‘तूफान’ में फरहान एक बॉक्सर की भूमिका निभाते नजर आएंगे.

सलमान खान ने ही सूरज पंचोली को अपनी फिल्म हीरो के साथ सलमान खान प्रोडक्शन्स के बैनर तले लॉन्च किया था. ये फिल्म 90 के दशक की जैकी श्रॉफ की सुपरहिट फिल्म का रीमेक थी.

यह भी पढ़ें: फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफान' का पहला लुक जारी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×