बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को फिल्म ‘पद्मावत’ में दमदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. इस फिल्म में रणवीर ने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था. 16 दिसंबर को स्टार स्क्रीन अवॉर्ड 2018 रणवीर सिंह के नाम रहा, उन्हें बेस्ट एक्टर का खिताब मिला. अवॉर्ड मिलने के बाद रणवीर ने ऐसा स्पीच दिया कि उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलकने लगे.
रणवीर ने अपनी स्पीच में कहा कि- फिल्म में मुझे रानी नहीं मिली, लेकिन रियल लाइफ में मुझे अपनी रानी मिल गई. रणवीर का स्पीच सुनकर दीपिका की आंखों में आंसू आ गए.
रणवीर सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय दीपिका को देते हुए कहा कि पिछले 6 सालों में मैंने जो सफलता पाई है, वो आपकी वजह से है, वहीं रणवीर ने फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली और अपनी मम्मी का भी शुक्रिया अदा किया.
रणवीर सिंह और दीपिका की फिल्म ‘पद्मावत’ इसी साल जनवरी में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ था. फिल्म में दीपिका ने रानी पद्मावती का किरदार निभाया था और रणवीर ने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था. कई हिंदू संगठनों ने फिल्म को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन किया था. जिसके बाद फिल्म रिलीज हो पाई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी. रणवीर सिंह के अदाकारी की भी खूब तारीफ हुई थी.
पद्मावत: अलाउद्दीन खिलजी ‘ना मतलब ना’ समझ जाता तो खलनायक नहीं होता
दीपिका और रणवीर सिंह की इसी साल नवंबर में शादी हुई थी. दोनों पिछले 6 सालों से रिश्ते में थे. इसी साल दोनों ने इटली के लेक कोमो में शादी की थी. शादी के बाद दीपिका और रणवीर ने बेंगलुरु और मुंबई में रिसेप्शन दिया था.
ये भी पढ़ें- दीपिका-रणवीर का दूसरा रिसेप्शन, देखिए कैसी लग रही है ये जोड़ी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)