ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुशांत सिंह ने फैन की रिक्‍वेस्‍ट पर केरल को दी 1 करोड़ की मदद

सुशांत से पहले ऋतिक रोशन, सोनाली बेंद्रे, फरहान अख्तर, अभिषेक बच्चन और अनुष्का शर्मा भी केरल की मदद कर चुकी हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केरल इस वक्त सदी की सबसे बड़ी तबाही से जूझ रहा है. 100 साल में केरल ने ऐसी तबाही नहीं देखी थी. दूनिया भर से लोग बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. इस भीषण तबाही से निपटने के लिए कई बॉलीवुड सितारे भी केरल की मदद के लिए आगे आए हैं.

इस सबके बीच एक अनोखा मामला समने आया है कि जो कि सबित करता है कि फिल्मों में हीरो का किरदार निभाने वाले सुशांत सिंह सचमुच रियल हीरो हैं. दरअसल सुशांत ने एक इंस्‍टाग्राम यूजर के कहने पर केरल पीड़तों के लिए पूरे 1 करोड़ रुपये का दान किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल सुशांत सिंह राजपूत के एक पोस्‍ट पर कमेंट करते हुए आदित्‍य राज नाम के एक यूजर ने लिखा,

‘सुशांत सिंह राजपूत मेरे पास पैसे नहीं हैं लेकिन मैं कुछ खाना डोनेट करना चाहता हूं. मैं यह कैसे कर सकता हूं प्‍लीज मुझे बताएं. इस कमेंट के जवाब में सुशांत ने इस शख्‍स को रिप्‍लाई करते हुए लिखा है, ‘मैं तुम्‍हारे नाम पर 1 करोड़ रुपये डोनेट करूंगा और मैं पूरी कोशिश करूंगा कि यह हमारे जरूरतमंद दोस्‍तों के पास तक सीधे पहुंचे और मैं इसे अपने इंस्‍टाग्राम पर भी पोस्‍ट करूंगा कि तुमने मुझे ऐसा करने के लिए प्रेरित किया है.

राज्य की मदद के लिए केंद्र सरकार ने 500 करोड़ रुपए केरल सरकार को दिए हैं. वहीं कई राज्यों की सरकारों ने भी केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में मदद की है. बॉलीवुड सितारों की बात करें तो शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन ने मुख्‍यमंत्री राहत कोष में 21 लाख की मदद की है तो वहीं एक्‍ट्रेस सनी लियोन ने 5 करोड़ रुपये दान किए हैं. इससे पहले ऋतिक रोशन, सोनाली बेंद्रे, फरहान अख्तर, अभिषेक बच्चन और अनुष्का शर्मा जैसे सितारें भी केरल की मदद के लिए सामने आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें: केरल: केंद्र ने 600 करोड़ जारी किए,जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×