ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनिया गांधी बनेंगी ये हिरोइन, वीडियो हुआ वायरल

‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ 21 दिसंबर को रिलीज होगी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बन रही फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में सोनिया गांधी का किरदार जर्मनी की हिरोइन सुजैन बर्नर्ट निभाएंगी. सुजैन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जिसमें सुजैन सोनिया गांधी बनकर वो डायलॉग बोलती नजर आ रही हैं, जब उन्होंने यूपीए 1 की जीत के बाद प्रधानमंत्री बनने से इनकार किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

No that’s not Sonia Gandhi! That’s German actress Suzanne Bernert’s audition clip for her role as the former INC chief for THE ACCIDENTAL PRIME MINISTER. ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀ ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀ ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀ ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀ ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀ @tapmofficial @suzannebernert #SuzanneBernert #SanjayaBaru #BohraBros #VijayRatnakarGutte #Bollywood #TheAccidentalPrimeMinister #HansalMehta #AnupamKher #BollywoodFilm #Films #Filmy #Bolly #InstantBollywood #BollywoodNews #ComingSoon #FirstLook #BollywoodImages #BollywoodInstagram #InstagramBollywood #Audition #SoniaGandhi #IndianNationalCongress #INC #Film #AuditionTape

A post shared by Communiqué Film PR (@communiquefilmpr) on

ये फिल्म मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर आधारित है और फिल्म का नाम भी इसी टाइटल के साथ रख गया है. अनुपम खेर फिल्म में मनमोहन सिंह का रोल कर रहे हैं. उनके भी पोस्टर और वीडियो सोशल मीडिया पर आ चुके हैं.

फिल्म की शूटिंग पिछले महीने लंदन में शुरू हुई थी. अनुपम खेर फिल्म का काफी हिस्सा शूट भी कर चुके हैं. अनुपम ने एक बयान में कहा, 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में डॉ. मनमोहन सिंह जैसे समकालीन व्यक्तित्व की भूमिका निभाने का अवसर मिलना एक कलाकार के रूप में मेरे लिए बड़ी चुनौती है. वो 24/7 मीडिया युग का हिस्सा हैं, जहां दुनिया उनके व्यक्तित्व को बारीकी से जानती है.

  • 01/03
    (फोटो: Twitter/Anupam Kher)
  • 02/03
    (फोटो: Twitter/Anupam Kher)
  • 03/03
    (फोटो: Twitter/Anupam Kher)

फिल्म को विजय रत्नाकर गुट्टे ने डायरेक्ट किया है, साथ ही हंसल मेहता इसके क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं. फिल्म में अक्षय खन्ना संजय बारू के रूप में नजर आएंगे. वहीं, फिल्म की स्क्रिप्ट मयंक तिवारी ने लिखी है और इसे 21 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×