ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट राजू हिरानी, ट्विटर पर हुए ट्रोल

राजकुमार को ये नॉमिनेशन फिल्म संजू के लिए मिला है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यौन शोषण के आरोपों में घिरे डायरेक्टर राजकुमार हिरानी का नाम फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट डायरेक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेट क्या हुआ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. फिल्मफेयर अवार्ड्स 2019 के नॉमिनेशन की लिस्ट आ चुकी हैं, जिसमें राकुमार हिरानी का नाम बेस्ट डायरेक्टर के लिए नॉमिनेट हुई. राजकुमार को ये नॉमिनेशन फिल्म संजू के लिए मिला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उनका नाम देखते ही ट्विटर पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे, लोगों का मानना है कि जिस डायरेक्टर पर यौन शोषण का आरोप लगा हो, उसे फिल्मफेयर अवॉर्ड नहीं मिलना चाहिए

राजकुमारी हिरानी के नाम पर ट्टिटर पर लोग नाराजगी जता रहे हैं.

कुछ महीने पहले ही राजकुमार हिरानी पर एक फीमेल असिस्टेंट डायरेक्टर ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. महिला का कहना था कि राजू ने फिल्म ‘संजू’ के दौरान करीब 6 महीने तक उसका शोषण किया था.

ये भी पढ़ें- सेक्सुअल हैरेसमेंट मामले में हिरानी को कई बॉलीवुड दिग्गजों का साथ

पीड़ित लड़की ने प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा को मेल के जरिए जानकारी दी थी. घटना ‘संजू’ की शूटिंग के दौरान मार्च से सितंबर, 2018 के बीच की बताई जा रही है. 3 नवंबर 2018 को भेजे गए ईमेल में फिल्म क्रिटि‍क अनुपमा चोपड़ा, स्क्रीनराइटर अभिजीत जोशी और विधु विनोद की बहन शैली चोपड़ा को भी मार्क किया गया था. महिला के मुताबिक, हिरानी ने अप्रैल, 2018 में पहली बार सेक्स से जुड़ी बात की. इसके बाद उसके साथ अगले 6 महीने तक उत्पीड़न किया. हालांकि हिरानी ने भी खुद पर लगे इन आरोपों को सिरे से नकार दिया था.

ये भी पढ़ें- 64th Filmfare Awards:बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस की रेस में हैं ये स्टार

हिरानी ने PK, मुन्नाभाई MBBS, लगे रहो मुन्नाभाई और थ्री इडियट्स जैसी फिल्में बनाई हैं. उन्होंने प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा के साथ लगातार काम किया है. उनकी फिल्मों में आमिर खान, संजय दत्त, करीना कपूर, माधवन जैसे बड़े स्टार्स ने काम किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×