ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपिका को मिला क्रिस्टल अवॉर्ड, कहा डिप्रेशन से घबराएं नहीं  

दीपिका पादुकोण ने हमेशा मेंटल हेल्थ पर खुलकरबात की है. दीपिका ने खुद लंबे समय तक डिप्रेशन का सामना किया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम की तरफ से दीपिका पादुकोण को दावोस में क्रिस्टल अवार्ड 2020 से नवाजा गया. दीपिका पादुकोण को ये अवॉर्ड मेंटल हेल्थ सेक्टर में उनके सराहनीय काम के लिए दिया गया है. डिप्रेशन की शिकार रह चुकी दीपिका ने साल 2015 में 'द लाइव लव लाफ फाउंडेशन' की स्थापना की. ये फाउंडेशन मेंटल डिसॉर्डर से पीड़ित लोगों के लिए एक नई मिसाल कायम हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपिका ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वो अवॉर्ड के साथ नजर आ रहीं हैं.

अपनी डिप्रेशन से जंग को याद करते हुए दीपिका पादुकोण ने कहा,

मेरी लव और हेट रिलेशनशिप ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और मैं इससे पीड़ित हर किसी को बताना चाहता हूं कि आप अकेले नहीं हैं.’ इस बीमारी का इलाज है और इससे घबराने की नहीं बल्कि लड़ने की जरूरत है.

दीपिका ने ये भी कहा कि उम्मीद जरूरी है, उन्होंने मार्टिन लूथर के एक विचार को शेयर करते हुए कहा कि, इस दुनिया में जो भी किया जाता है वो उम्मीद पर किया जाता है’.

0

दीपिका पादुकोण ने हमेशा मेंटल हेल्थ पर खुलकर बात की है. दीपिका ने खुद लंबे समय तक डिप्रेशन का सामना किया है. दीपिका अक्सर कहा करतीं हैं कि, आज के दौर में डिप्रेशन एक बढ़ती हुई महामारी है. फिर भी इसके साथ ये कलंक जुड़ा हुआ है कि लोग अपने लिए मदद नहीं मांगते हैं. किसी को इससे बाहर निकलने के लिए कहना वैसा ही है, जैसे पैर से लाचार इंसान को चलने के लिए कहना. दीपिका के मुताबिक, डिप्रेशन को साथ मिलकर हराया जा सकता है

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जब इस सम्मान की घोषणा की गई थी तो दीपिका का नाम चुने जाने के बाद फोरम की तरफ से कहा गया था कि दीपिका एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित एक्ट्रेस, फैशन आइकन हैं मेंटल हेल्थ एंबेसडर हैं.  
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्मों की बात करें हाल ही में मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी दीपिका की फिल्म छपाक 10 जनवरी को रिलीज हुई है. जो कि एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित थी. जल्द रणवीर सिंह के साथ दीपिका फिल्म '83 में नजर आएंगी. इसके अलावा, जल्द ही शकुन बत्रा के निर्देशन में बन रही फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने बताया, डिप्रेशन को कैसे हराया जा सकता है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×