ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘पद्मावत’ का जलवा बरकरार, अकेले BookMyShow ने बेचे 5 लाख टिकट

अब तक 210.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है फिल्म ‘पद्मावत’

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश के कुछ राज्यों में बैन के बावजूद फिल्म ‘पद्मावत’ बाॅक्स आॅफिस पर धमाल मचाने में कामयाब रही. फिल्म की कमाई में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस बीच भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफाॅर्म BookMyShow ने जानकारी दी है कि 26 जनवरी, 2018 को फिल्म के रिलीज के बाद इस प्लेटफाॅर्म से 5 लाख टिकट बेचे गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सबसे ज्यादा टिकटें मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरु में बिकीं. पद्मावत के पहले वीकेंड कलेक्शन में 60% बुक माय शो के जरिए हुआ. ये कलेक्शन 100 करोड़ रुपये से ऊपर रहा.

‘पद्मावत’ की धुआंधार कमाई जारी

रिलीज के पहले हफ्ते 166.50 करोड़ कलेक्शन बटोरने वाली डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की इस फिल्म ने दूसरे हफ्ते भी शानदार कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, रिलीज के दूसरे रविवार फिल्म के खाते में तकरीबन 18 करोड़ रु. आए हैं, इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 210.50 करोड़ पहुंच गई है.

26 जनवरी को रिलीज हुई ये फिल्म अब तक राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में रिलीज नहीं हो पाई है.

दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के अभिनय से सजी फिल्म 16वीं सदी के कवि मलिक मोहम्मद जायसी के अवधी महाकाव्य 'पद्मावत' पर आधारित है. राजस्थान में राजपूत करणी सेना ने फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ और राजपूतों के सम्मान को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाकर फिल्म का विरोध किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×