ADVERTISEMENTREMOVE AD

Cannes 2021: जूलिया डुकोर्नौ की Titane की बड़ी जीत, विनर्स की पूरी लिस्ट

Cannes 2021: लेओस कैरैक्स ने अपनी फिल्म 'एनेट' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2021 (Cannes Film Festival 2021) का समापन 17 जुलाई 2021 को हुआ. समापन समारोह में स्पाइक ली की अध्यक्षता में जूरी ने विजेताओं को अवार्ड्स दिए. जूलिया डुकोर्नौ ने अपनी फिल्म 'टाइटेन' के लिए कान्स का शीर्ष पुरस्कार, पाल्मे डी'ओर (Palme d'Or) जीता, जिससे वह यह अवार्ड जीतने वाली दूसरी महिला बन गईं. 1993 में ये अवार्ड जितने वाली पहेली महिला जेन कैंपियन थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस साल के कान्स में वेस एंडरसन की 'द फ्रेंच डिस्पैच' से लेकर जूलिया डुकोर्नौ की 'टाइटेन' और लेओस कैरैक्स की 'एनेट' जैसी फिल्मों की एक बड़ी संख्या देखने को मिली. जोडी फॉस्टर और मार्को बेलोचियो ने पाल्मे डी'ओर (Palme d'Or) जीता.

यहां मेन कैटेगरीज में कान्स 2021 के विजेताओं की लिस्ट दी गई है:

पाल्मे डी'ओर (Palme d'Or)

  • टाइटेन (फ्रांस) के लिए जूलिया डुकोर्नौ

ग्रांड प्रिक्स (टाई)

  • ए हीरो (ईरान) के लिए अशगर फरहादी

  • कम्पार्टमेंट नंबर 6 (फिनलैंड) के लिए जुहो कुओसमैनन

0

बेस्ट डायरेक्टर

  • लेओस कैरैक्स एनेट (फ्रांस)

बेस्ट एक्ट्रेस

  • वर्स्ट पर्सन इन द वर्ल्ड (नॉर्वे) के लिए रीनेट रिन्सवे

बेस्ट एक्टर

  • नित्रम (अमेरिका) के लिए कालेब लैंड्री जोन्स

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेस्ट स्क्रीनप्ले

  • ड्राइव माई कार (जापान) के लिए हमागुची रयूसुके और ताकामासा ओई

जूरी प्राइज (टाई)

  • अहेड नी (इजरायल) के लिए नादव लापिड

  • मेमोरिया (थाईलैंड) के लिए एपिचटपोंग वीरसेथकुल

बेस्ट फर्स्ट फिल्म

  • मुरीना (क्रोएशिया) के लिए एंटोनेटा कुसीजानोविक

बेस्ट शॉर्ट फिल्म

  • हॉन्गकॉन्ग ऑल द क्राउंस इन द वर्ल्ड के लिए तांग यी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शॉर्ट फिल्म पाल्मे डी'ओर (Palme d'Or)

  • तियान जिया वू हां के लिए तांग यी

शॉर्ट फिल्म के लिए विशेष जूरी मेंशन

  • सेउ डे अगोस्तो के लिए जैस्मीन टेनुची

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अध्यक्ष के रूप में स्पाइक ली के साथ इस वर्ष की जूरी में निर्देशक माटी डीओप, निर्देशक मैगी गिलेनहाल, लेखक-निर्देशक जेसिका हॉसनर, गीतकार मायलेन फार्मर, निर्देशक मेलानी लॉरेंट, लेखक-निर्देशक क्लेबर मेंडोंका फिल्हो, अभिनेता ताहर रहीम और अभिनेता सोंग कांग-हो शामिल थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें