ADVERTISEMENTREMOVE AD

ड्रग केस में एक्टर एजाज खान गिरफ्तार, 8 घंटे तक हुई पूछताछ

एनसीबी की टीम एजाज को कोर्ट में पेशी से पहले मेडिकल चेकअप के लिए लेकर गई. 

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक ड्रग्स केस के संबंध में एक्टर एजाज खान को गिरफ्तार कर लिया है. NCB ने 30 मार्च की रात एजाज खान को मुंबई एयरपोर्ट से हिरासत में लिया था. 8 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एनसीबी की टीम एजाज को कोर्ट में पेशी से पहले मेडिकल चेकअप के लिए लेकर गई.  एजाज ने कहा कि मेरे घर से सिर्फ 4 नींद की गोलियां मिली हैं, मेरी पत्नी की मिसकैरिज हुआ था, तो वो तनाव से बचने के लिए इन गोलियों को ले रही थी. 

एजाज खान मंगलवार को राजस्थान से जैसे ही मुंबई लैंड हुए, एनसीबी ने नोटिस देते हुए हिरासत में ले लिया. एनसीबी ने एजाज की लेकर अंधेरी और लोखंडवाला के कई इलाकों में छापेमारी की और उसके बाद एजाज को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले एनसीबी ने ड्रग लॉर्ड फारूख बटाटा से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की और फिर जाने दिया.

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के मुताबिक, अभिनेता का नाम एक कुख्यात ड्रग पेडलर शादाब शेख उर्फ बटाटा से पूछताछ के दौरान सामने आया, जिसे पिछले गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था.

एनसीबी कार्यालय ले जाने से कुछ समय पहले, खान - जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया है और बिग बॉस जैसे टीवी रियलिटी शो में भाग लिया है - का दावा है कि उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया और वे अपनी इच्छा से अधिकारियों से मिलने आए थे.

ये भी पढ़ें- भड़काऊ वीडियो से अश्लील मैसेज तक,ड्रग्स में गिरफ्तार एजाज के विवाद

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×