ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ के बाद अब अदनान सामी का ट्विटर हैक, लगाई पाक PM की फोटो

तुर्किश साइबर ग्रुप अयिल्दिज टिम ने हैक किया है अदनान सामी का अकाउंट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एक्टर अमिताभ बच्चन के बाद अब सिंगर अदनान सामी का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. सामी का ट्विटर अकाउंट भी उसी तुर्किश ग्रुप ने हैक किया है, जिन्होंने अमिताभ बच्चन का किया था. हैकर्स ने अदनान सामी की प्रोफाइल फोटो शेयर कर उसकी जगह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की फोटो लगा दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अयिल्दिज टिम तुर्किश साइबर आर्मी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अदनान सामी के ट्विटर अकाउंट की फोटो भी शेयर की. हैकर्स ने सामी का ट्विटर बायो बदल कर वहां तुर्की और पाकिस्तान के झंडे के साथ 'लव पाकिस्तान' लिख दिया है.

हैकर्स ने एक ट्वीट भी किया है, जिसमें लिखा है,

‘हम अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान जाना पसंद करेंगे और उनके सम्मानित प्रधानमंत्री के साथ एक कप चाय पीना पसंद करेंगे. ये आपके लिए अपने देश जाकर अपने भाइयों से मिलने का एक अच्छा मौका है.’
  • 01/02
    हैक होने से पहले अदनान सामी का अकाउंट(फोटो: ट्विटर/Ayyıldız Tim)
  • 02/02
    हैकर्स ने सामी का ट्विटर बायो समेत फोटो भी बदल दी(फोटो: ट्विटर/Ayyıldız Tim)

इतना ही नहीं, हैकर्स ने अदनान सामी के मैसेज इनबॉक्स की फोटो भी शेयर की है और लिखा है, 'अदनान सामी, तुम्हारा अकाउंट टर्किश साइबर आर्मी अयिल्दिज टिम ने हैक कर लिया है. तुम्हारा डीएम और सभी जरूरी डेटा कैप्चर कर लिया गया है.'

अकाउंट हैक करने से कुछ घंटे पहले अयिल्दिज टिम ग्रुप ने एक चेतावनी भरा ट्वीट भी किया था. ट्वीट में अदनान के ट्वीट का स्क्रीनशॉट लगा था, जिसमें सामी ने लिखा था, 'डियर पाक ट्रोल्स, ये आपके ईगो को दिया रिएलिटी चेक की बात नहीं है, ये उन आतंकवादियों को हटाने की बात है जिन्हें आप अपने दुश्मन होने का दावा करते हैं. आपकी ऑस्ट्रिच वाली मानसिकता पर हंसी आती है. आपकी तरफ से दी गई गाली आपकी हकीकत बताती है.'

सामी के इस ट्वीट की फोटो शेयर करते हुए ग्रुप ने लिखा था, 'हम अपने पाकिस्तानी भाइयों को संबोधित करेंगे, इस आदमी के साथ हम क्या करें?'

एक दिन पहले ही किया था अमिताभ बच्चन का अकाउंट हैक

अदनाम सामी के ट्विटर अकाउंट पर हुआ ये अटैक अमिताभ बच्चन जैसा ही है. अयिल्दिज टिम ने अमिताभ बच्चन की भी फोटो हटाकर पाकिस्तान के पीएम की फोटो लगा दी थी.

कई एक्टर्स के अकाउंट हैक कर चुका है ये ग्रुप

बता दें कि पाकिस्तान समर्थित हैकर्स के इसी ग्रुप ने इससे पहले अभिनेता शाहिद कपूर, अभिषेक बच्चन, अनुपम खेर, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव और वरिष्ठ पत्रकार व सांसद स्वपन दासगुप्ता के ट्विटर अकाउंट को भी हैक किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×