एक्टर अमिताभ बच्चन के बाद अब सिंगर अदनान सामी का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. सामी का ट्विटर अकाउंट भी उसी तुर्किश ग्रुप ने हैक किया है, जिन्होंने अमिताभ बच्चन का किया था. हैकर्स ने अदनान सामी की प्रोफाइल फोटो शेयर कर उसकी जगह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की फोटो लगा दी है.
अयिल्दिज टिम तुर्किश साइबर आर्मी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अदनान सामी के ट्विटर अकाउंट की फोटो भी शेयर की. हैकर्स ने सामी का ट्विटर बायो बदल कर वहां तुर्की और पाकिस्तान के झंडे के साथ 'लव पाकिस्तान' लिख दिया है.
हैकर्स ने एक ट्वीट भी किया है, जिसमें लिखा है,
‘हम अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान जाना पसंद करेंगे और उनके सम्मानित प्रधानमंत्री के साथ एक कप चाय पीना पसंद करेंगे. ये आपके लिए अपने देश जाकर अपने भाइयों से मिलने का एक अच्छा मौका है.’
- 01/02हैक होने से पहले अदनान सामी का अकाउंट(फोटो: ट्विटर/Ayyıldız Tim)
- 02/02हैकर्स ने सामी का ट्विटर बायो समेत फोटो भी बदल दी(फोटो: ट्विटर/Ayyıldız Tim)
इतना ही नहीं, हैकर्स ने अदनान सामी के मैसेज इनबॉक्स की फोटो भी शेयर की है और लिखा है, 'अदनान सामी, तुम्हारा अकाउंट टर्किश साइबर आर्मी अयिल्दिज टिम ने हैक कर लिया है. तुम्हारा डीएम और सभी जरूरी डेटा कैप्चर कर लिया गया है.'
अकाउंट हैक करने से कुछ घंटे पहले अयिल्दिज टिम ग्रुप ने एक चेतावनी भरा ट्वीट भी किया था. ट्वीट में अदनान के ट्वीट का स्क्रीनशॉट लगा था, जिसमें सामी ने लिखा था, 'डियर पाक ट्रोल्स, ये आपके ईगो को दिया रिएलिटी चेक की बात नहीं है, ये उन आतंकवादियों को हटाने की बात है जिन्हें आप अपने दुश्मन होने का दावा करते हैं. आपकी ऑस्ट्रिच वाली मानसिकता पर हंसी आती है. आपकी तरफ से दी गई गाली आपकी हकीकत बताती है.'
सामी के इस ट्वीट की फोटो शेयर करते हुए ग्रुप ने लिखा था, 'हम अपने पाकिस्तानी भाइयों को संबोधित करेंगे, इस आदमी के साथ हम क्या करें?'
एक दिन पहले ही किया था अमिताभ बच्चन का अकाउंट हैक
अदनाम सामी के ट्विटर अकाउंट पर हुआ ये अटैक अमिताभ बच्चन जैसा ही है. अयिल्दिज टिम ने अमिताभ बच्चन की भी फोटो हटाकर पाकिस्तान के पीएम की फोटो लगा दी थी.
कई एक्टर्स के अकाउंट हैक कर चुका है ये ग्रुप
बता दें कि पाकिस्तान समर्थित हैकर्स के इसी ग्रुप ने इससे पहले अभिनेता शाहिद कपूर, अभिषेक बच्चन, अनुपम खेर, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव और वरिष्ठ पत्रकार व सांसद स्वपन दासगुप्ता के ट्विटर अकाउंट को भी हैक किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)