ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया ने स्टारडम खत्म कर दिया है: अजय देवगन

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना अजय देवगन को ज्यादा नहीं है पसंद

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आजकल बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े सितारे सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. अपनी फिल्मों के प्रमोशन से लेकर अपने विचारों तक के लिए, सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन एक्टर अजय देवगन सोशल मीडिया पर होने के बावजूद काफी कम एक्टिव रहते हैं. देवगन का मानना है कि एक्टर को उसके काम के लिए पहचाना जाना चाहिए, न कि उसके ऑनलाइन पोस्ट से.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीटीआई को दिए इंटरव्यू में, अजय देवगन ने कहा,

‘स्टारडम के आसपास की मिस्ट्री को सोशल मीडिया और खुद एक्टर्स ने खत्म कर दिया है, जो लगातार सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी के बारे में पोस्ट करते रहते हैं. पहले, हम सिर्फ सोचते थे कि एक्टर्स किस तरह रहते हैं और क्या करते हैं, अब लोग सोचते हैं कि स्टार्स एकदम उन्हीं की तरह हैं.’

अजय देवगन ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखना पसंद है. उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि एक्टर्स को उनके काम के लिए जाना जाना चाहिए, न कि उनकी सोशल मीडिया एक्टिविटी के लिए. मैं जहां भी जाता हूं, लोग मेरी इज्जत करते हैं और इससे आपको अच्छा लगता है. मैंने हमेशा से अपने तरीके से काम किया है.'

अजय देवगन की हाल ही में रिलीज हुई 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. देशभक्ति वाली इन फिल्मों को लेकर अजय ने कहा, 'ये फिल्में आपको हैरान करती हैं कि कैसे इन लोगों ने इतना बड़ा बलिदान दिया. हम उसके बारे में सोच भी नहीं सकते.'

बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही ‘तानाजी’

उनकी फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ की बात करें, तो फिल्म ने पहले दिन 14.50 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 19.75 करोड़ रुपये कमाए. वहीं, तीसरे दिन बंपर 25.50 करोड़ की कमाई की. तीमन दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 59.75 करोड़ हो गया है.

इस फिल्म ने सबसे अच्छा महाराष्ट्र में परफॉर्म किया. इसके पीछे कारण शायद ये कहा जा सकता है कि ये फिल्म मराठा योद्धा तानाजी मालुसरे की आधारित है. साथ ही, इस फिल्म को मराठी में भी डब किया गया है. ‘तानाजी’ में अजय देवगन के साथ-साथ काजोल और सैफ अली खान भी लीड रोल में हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×