ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूयॉर्क में अक्षय ने सोनाली से की मुलाकात, कहा वो ‘फाइटर’ हैं

सोनाली बेंद्रे ने ट्विटर पर यह खुलासा करके सबको हैरत में डाल दिया कि उन्हें “हाई ग्रेड” कैंसर है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोनाली बेंद्रे बहल ने बुधवार को ट्विटर पर यह खुलासा करके सबको हैरत में डाल दिया कि उन्हें "हाई ग्रेड" कैंसर है, और मौजूदा समय में न्यूयॉर्क में उनका इलाज चल रहा है. 90 के दशक में उनके को-स्टार रहे अक्षय कुमार भी फिलहाल अमेरिका में हैं. ये खबर सुनते ही उन्होंने न्यूयॉर्क में सोनाली से मुलाकात की, और जल्द ठीक हो जाने की कामना की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अक्षय ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया-

“मुझे पता है कि सोनाली एक फाइटर हैं. मैं दुआ करता हूं कि भगवान उन्हें जल्द पूरी तरह स्वस्थ कर दें.”
अक्षय कुमार

43 साल के अक्षय ने कहा कि सोनाली की ये बीमारी "अनअपेक्षित" है. लेकिन उन्होंने कहा कि सोनाली के परिवार और करीबी दोस्त हर तरह से उनके साथ हैं, और वे इस मुश्किल समय में "आशावादी" बने हुए हैं.

सोनाली ने ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा था, "कभी-कभी जब आपको जरा भी उम्मीद नहीं होती जिंदगी अचानक आपको अजीब से मोड़ पर लाकर खड़ा कर देती है. हाल ही में मुझमें हाईग्रेड कैंसर की पहचान की गई है, जिसके बारे में वाकई हमें पता तक नहीं चला. दर्द के चलते कुछ टेस्ट करवाए, जिससे ऐसी रिपोर्ट आई जिसकी उम्मीद तक नहीं थी. मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे चारों तरफ मजबूती से खड़े हैं और पूरा साथ दे रहे हैं. मैं बहुत खुशकिस्मत और उन सबकी आभारी हूं."

ये भी पढ़ें- सोनाली बेंद्रे को कैंसर, अमेरिका में चल रहा है इलाज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×