'कलंक' में आलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी चौथी बार बड़े पर्दे पर दिखाई देगी. इससे पहले दोनों स्टूडेंट ऑफ द ईयर, हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया में नजर आ चुके हैं. दोनों की जोड़ी फिल्मों की सबसे पॉपुलर जोड़ी बनती जा रही है, ऐसे में कई फैंस उनकी तुलना बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक जोड़ी- शाहरुख और काजोल से करने लगे हैं.
हालांकि, वरुण चाहते हैं कि फैंस उनकी और आलिया की जोड़ी को ऐसे ही देखें, न की शाहरुख-काजोल से उनकी तुलना करें. डेक्कन क्रॉनिकल को दिए इंटरव्यू में वरुण धवन ने कहा,
मेरे खयाल से ये काफी बड़ी तुलना है. उन्होंने साथ में 7 फिल्में की हैं और सभी के लिए वो आइकॉनिक हैं. मैं नहीं चाहता कि ये तुलना हो क्योंकि मैं उनकी फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं. मुझे और आलिया को फैंस से मिलने के बारे में पता है. मुझे लगता है कि लोग हमें देखना चाहते हैं, इसलिए डायरेक्टर्स हमें कास्ट करते हैं.
वरुण ने आगे कहा कि शाहरुख और काजोल की जोड़ी को रिप्लेस नहीं किया जा सकता. वरुण बोले- 'मैं इस तुलना को ज्यादा गंभीर नहीं लेता. मैं चाहता हूं कि लोग वरुण-आलिया की जोड़ी को बॉलीवुड की एंटरटेनिंग जोड़ी के तौर पर याद रखें.'
मल्टीस्टारर ‘कलंक’ में नजर आएंगे वरुण-आलिया
वरुण धवन और आलिया भट्ट जल्द ही मल्टीस्टारर 'कलंक' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में दोनों के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त लीड रोल में हैं. अभिषेक वर्मन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी.
फिल्म से तीन गाने- ‘घर मोरे परदेसिया’, ‘फर्स्ट क्लास’ और ‘तबाह हो गए’ रिलीज हो गए हैं, जो ऑडियंस को काफी पसंद आ रहे हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने बताया था कि ‘कलंक’ उनके पिता यश जौहर का सपना था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)