ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब, तीन दिन से अस्पताल में भर्ती

अमिताभ बच्चन का 75 फीसदी लीवर खराब हो चुका है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब है. वो मुंबई के नानावटी अस्पताल में 3 दिन से भर्ती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन को लिवर से संबंधित परेशानी के लिए एडमिट कराया गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, अमिताभ को 15 अक्टूबर को रात 2 बजे एडमिट कराया गया था, तभी से वो अस्पताल में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अमिताभ अक्सर बच्चन रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल जाते रहते हैं. 2012 में भी उनकी एक सर्जरी हुई थी, तब वो 12 दिन के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे. अमिताभ को लीवर से जुड़ी समस्याएं हैं. 1982 में फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान अमिताभ को चोट लग गई थी. इसमें उनका काफी खून बह गया था. अमिताभ उस दौरान करीब 2 महीने तक अस्पताल में भर्ती रहे थे, पूरे देश के लोगों ने उनकी सलामती की दुआएं मांगी थीं. और लोगों की दुआओं ने रंग दिखाया और अमिताभ सही सलामत घर लौटे. 
अमिताभ बच्चन का 75 फीसदी लीवर खराब हो चुका है
ब्रीच कैंडी अस्पताल से इलाज के बाद लौटे अमिताभ बच्चन पिता हरिवंश राय बच्चन को सांत्वना देते हुए
(साभार: वाणी प्रकाशन)

अमिताभ बच्चन का पिछले काफी समय से लिवर का ट्रीटमेंट चल रहा है. अमिताभ ने एक इवेंट में बताया था कि उनका 75 फीसदी लिवर खराब हो चुका है. 1982 में हुए एक्सीडेंट के इलाज के दौरान हैपेटाइटेसि बी वायरस के कॉन्टैक्ट में आ गए थे.

6 फीट 2 इंच की हाइट वाले अमिताभ बच्चन का कद बॉलीवुड में इस लिहाज से भी सबसे ऊंचा है कि बीमारियों से जूझते हुए 77 साल की उम्र में भी वे जिस तरह की एनर्जी और जिंदादिली से काम कर रहे हैं, वो कई जवां, चुस्त और तंदुरुस्त एक्टर्स को सोचने पर मजबूर करने के लिए काफी है. शायद यही वजह है कि उन्हें नायक नहीं, 'महानायक' कहा जाता है. पिछले कुछ सालों में कई बार उनके बीमार होने और अस्पताल में एडमिट होने की खबरें आयीं, लेकिन वे हर बार ठीक होकर घर वापस आए, और दोबारा अपने काम पर लग गए.

ये भी पढ़ें- इस उम्र में भी क्यों अमिताभ बच्चन के पास काम की भरमार, ये है राज

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें