ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19:अमिताभ की हालत स्थिर, अस्पताल की आइसोलेशन यूनिट में भर्ती

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का कोरोना टेस्ट आया है पॉजिटिव

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद से मेगास्टार अमिताभ बच्चन मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल की तरफ से बताया गया है कि उन्हें COVID-19 के माइल्ड सिम्पटम है और उनकी हालत स्थिर है. अमिताभ को अस्पताल की आइसोलेशन में रखा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अमिताभ और उनके बेटे, अभिषेक बच्चन का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटव आया है. दोनों ने शनिवार रात को ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी थी.

अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, “मेरा COVID टेस्ट पॉजिटिव आया है. अस्पताल में शिफ्ट हो गया हूं. अस्पताल प्रशासन को जानकारी दे रहा है. परिवार, स्टाफ का भी टेस्ट हुआ है, रिजल्ट का इंतजार है. जो भी पिछले 10 दिनों से मेरे संपर्क में आए हैं, वो प्लीज अपना टेस्ट करा लें.”

अभिषेक बच्चन ने भी ट्विटर के जरिए जानकारी देते हुए लिखा था, “आज मैं और मेरे पिता का COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. हम दोनों को माइल्ड सिम्पटम्स हैं और अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. हमने सभी संबंधित प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी है. हमारे परिवार और स्टाफ का भी टेस्ट किया है. मैं अनुरोध करता हूं कि पैनिक न करें.”

सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे दुआ

सोशल मीडिया पर आम यूजर्स से लेकर राजनेता, फिल्मी हस्तियां, स्पोर्ट स्टार्स सब के सब दोनों की सलामती की दुआ कर रहे हैं. डॉक्टर हर्षवर्धन नितिन गडकरी, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर अमिताभ बच्चन के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. इसी तरह तमाम बॉलीवुड सितारे और क्रिकेटर्स के ट्वीट आ रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×