ADVERTISEMENTREMOVE AD

जॉनी लीवर: पर्दे पर जिनका हर अंदाज सबको गुदगुदा देता है

जॉनी लीवर के बारे में जानने के लिए हमने उनकी बेटी जेमी लीवर से बात की.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर 14 अगस्‍त को अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं. जॉनी लीवर के बारे में जानने के लिए हमने उनकी जिंदगी में सबसे अहम शख्स, उनकी बेटी जेमी लीवर से बात की.

बॉलीवुड के 'कॉमेडी किंग' के बारे में बताते हुए जेमी ने बताया कि स्क्रीन पर मस्तमौला दिखने वाले ये शख्स असल जिंदगी में काफी स्ट्रिक्ट हैं.

जेमी अपने पिता की एकदम कार्बन कॉपी हैं. वो सिर्फ अपने पिता की ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्री के बाकी सुपरस्टार की भी अच्छे से नकल उतारती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देखिए उनके साथ ये फेसबुक लाइव:

LIVE: On Johnny Lever's birthday, we're live with his daughter and stand up comedian Jamie Lever.

Posted by The Quint on Monday, August 14, 2017

जॉनी लीवर की कॉमिक टाइमिंग और एक्सप्रेशन शानदार होते हैं. उनका एक डायलॉग ही हंसाने के लिए काफी है.

0

जॉनी लीवर के बर्थडे पर देखिए उनके कुछ सबसे शानदार एक्सप्रेशन :

जॉनी लीवर के बारे में जानने के लिए हमने उनकी बेटी जेमी लीवर से बात की.

क्या आपको मालूम है कि जॉनी लीवर का असली नाम जॉन प्रकाश राव जानुमाला है?

जॉनी लीवर के बारे में जानने के लिए हमने उनकी बेटी जेमी लीवर से बात की.

जॉनी एक्टर बनने से पहले हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड में काम करते थे. बॉलीवुड एक्टर्स की नकल उतारने के कारण वो अपने ऑफिस में काफी पॉपुलर थे. उनके कलीग्स ने उनका नाम जॉनी लीवर रख दिया और तभी से ये नाम उनके सथ जुड़ गया.

जॉनी लीवर के बारे में जानने के लिए हमने उनकी बेटी जेमी लीवर से बात की.

क्‍या आपको मालूम है कि किसने उनके टैलेंट को पहचाना और उन्हें 'दर्द का रिश्ता' में पहला ब्रेक दिया? वो सुनील दत्त थे.

जॉनी लीवर के बारे में जानने के लिए हमने उनकी बेटी जेमी लीवर से बात की.

जॉनी के नाम एक टीवी शो भी हुआ करता था, 'जॉनी आला रे'.

जॉनी लीवर के बारे में जानने के लिए हमने उनकी बेटी जेमी लीवर से बात की.

जॉनी लीवर को उनका बड़ा ब्रेक फिल्म 'बाजीगर' में मिला, जिसके बाद वो अब्बास-मस्तान की लगभग सभी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सुनिधि चौहान की सुरीली आवाज का हर कोई है दीवाना, आप भी सुनिए

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×