ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनुराग कश्यप ने कहा-‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के बाद बर्बाद हो गई जिंदगी

बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में शुमार है अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में शुमार है. इस फिल्म की बड़ी फैन फॉलोइंग है, लेकिन इस फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप का कहना है कि इस फिल्म के बाद उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई. इस फिल्म के सात साल पूरे होने पर अनुराग कश्यप ने अपना दर्द शेयर किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का पहला पार्ट सात साल पहले, आज ही के दिन रिलीज हुआ था. फिल्म वासेपुर के कोल माफिया और आपसी रंजिश पर आधारित थी.

अनुराग कश्यप ने ट्विटर पर लिखा, '7 साल पहले ही मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई थी. इसके बाद, सभी ने मुझसे एक ही चीज की उम्मीद करनी शुरू कर दी, जबकि मैं इस उम्मीद से पीछा छुड़ाने की कोशिश कर रहा हूं. खैर, उम्मीद है कि 2019 के अंत तक 'साढ़े साती' खत्म हो जाएगी.'

फिल्म में मनोज वाजपेयी, रिचा चड्ढा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पीयूष मिश्रा और हुमा कुरेशी ने लीड रोल निभाया था.

अनुराग कश्यप ने बनाई नई प्रोडक्शन कंपनी

अनुराग कश्यप एक नई प्रोडक्शन कंपनी शुरू करने जा रहे हैं. नई प्रोडक्शन कंपनी के तहत अनुराग ने नई फिल्म का ऐलान भी कर दिया है. हालांकि, फिल्म का नाम अभी तय नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसमें लीड रोल मलयालम एक्टर रोशन मैथ्यू और सयामी खेर निभाएंगे.

इस प्रोडक्शन हाउस से पहले अनुराग कश्यप का एक और प्रोडक्शन हाउस था, जिसका नाम फैंटम फिल्म्स था. इस प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत 2011 में हुई थी. अनुराग ने इसे विक्रमादित्य मोटवानी, मधु मंटेना और विकास बहल के साथ शुरू किया था. 2018 में बहल के खिलाफ यौन उत्पीड़न के कुछ आरोप लगे थे, जिसके बाद इसे बंद करना पड़ा था.

बेटी को लेकर अनुराग कश्यप ने किया था ट्वीट

इससे पहले अनुराग कश्यप पीएम मोदी को किए गए ट्वीट को लेकर चर्चा में थे. लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी की जीत के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने कश्यप की बेटी आलिया को धमकी दी थी.

लोकसभा चुनावों में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद अनुराग कश्यप ने भी मोदी को जीत की बधाई दी थी. इसी के साथ उन्होंने एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पीएम मोदी से पूछा था कि उनकी बेटी को धमकी देने वाले शख्स से वो कैसे निपटें.

डियर नरेंद्र मोदी सर, आपको जीत के लिए बधाई. सर, हमें यह भी बताएं कि हम आपके उन सपोटर्स से कैसे निपटें, जो इस जीत का जश्न मेरी बेटी को धमकी देते हुए मना रहे हैं, क्योंकि मैं आपका विरोधी हूं?‘
अनुराग कश्यप ने ट्विटर पर लिखा था

इस शख्स के खिलाफ मुंबई पुलिस ने आईपीसी की धारा 504 और 509, और आईटी एक्ट 67 के तहत मामला दर्ज किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×