बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma Birthday) 1 मई, 2023 को अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस को फिल्म इंडस्ट्री से भर-भरकर बधाईयां मिल रही हैं. सोशल मीडिया पर अनुष्का को बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं. वहीं, पति विराट कोहली ने भी अनुष्का के लिए प्यार भरा बर्थडे पोस्ट शेयर किया है.
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने अनुष्का शर्मा के बर्थडे पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं और साथ में कैप्शन लिखा, "अच्छे और बुरे, और तुम्हारे पागलपन में तुम्हारे साथ... हैप्पी बर्थडे मेरी सबकुछ..."
एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीरें शेयर कर लिखा, "हैप्पी बर्थडे अनुष्का शर्मा. आपको ढेर सारा प्यार!"
वहीं, एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीरें शेयर कर लिखा, "सबसे प्यारी अनुष्का शर्मा को जन्मदिन की बधाई. आपको हमेशा प्यार और खुशी मिले."
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने भी इंस्टाग्राम पर अनुष्का शर्मा की तस्वीरें पोस्ट करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दी.
इसके अलावा वाणी कपूर ने भी तस्वीरें शेयर कर बधाईयां दी.
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने अनुष्का शर्मा की तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दी और लिखा, "प्यारी अनुष्का शर्मा को जन्मदिन मुबारक हो."
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी अनुष्का को बधाई दी.
वहीं, फिल्म प्रोडक्शन यश राज की तरफ से अनुष्का की 'रब ने बना दी जोड़ी' के समय की फोटो के साथ जन्मदिन की मुबारकबाद दी गई.
एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने स्टोरी शेयर कर लिखा, "मुझे उम्मीद है कि आपका दिन खुशी और खुशीसे भरा हो. जन्मदिन की हार्दिक बधाईं."
भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी झूलन गोस्वामी ने फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' की शूटिंग के दौरान की तस्वीरें शेयर कर अनुष्का को बधाईयां दी.
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी अनुष्का को बर्थडे विश किया.
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का जन्म 1 मई, 1988 को यूपी के अयोध्या में हुआ है. वो आर्मी फैमिली से हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)