ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP सांसद मनोज तिवारी बेचेंगे पान! नया ठिकाना ‘यादव पान भंडार’ 

जल्द ही पान बेचते नजर आएंगे बीजेपी सांसद और दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी!

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने पान बेचने का फैसला किया है. ये खबर सुनकर आप चौंक गए होंगे. भला सांसद होकर पान बेचने की क्या जरूरत? खबर चौंकाने वाली तो है, लेकिन बीजेपी सांसद रियल लाइफ में नहीं, बल्कि रील लाइफ में पान बेचेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भोजपुरिया पर्दे पर तिवारी की वापसी

दरअसल भोजपुरी फिल्मों के स्टार रहे मनोज तिवारी ने राजनीति में एंट्री के बाद फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था. लेकिन एक बार फिर उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में वापसी का फैसला किया है. लंबे समय बाद भोजपुरिया पर्दे पर वापसी कर रहे मनोज तिवारी की नई फिल्म 'यादव पान भंडार' आ रही है. इस फिल्म में वे पान बेचते हुए नजर आएंगे.

भोजपुरी सिनेमा के सिंगर, एक्टर और दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी की भोजपुरी फिल्म ‘यादव पान भंडार’ का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है. इस फिल्म के पोस्टर में वे ‘पैरोट कलर’ की बंडी में पान बेचते नजर आ रहे हैं. इसमें उनके अपोजिट गुंजन पंत नजर आएंगी. इस फिल्म के जल्द ही रिलीज होने की उम्मीद है.
जल्द ही पान बेचते नजर आएंगे बीजेपी सांसद और दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी!
पांच साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं मनोज तिवारी
(फोटोः Youtube)
0

पांच साल बाद फिल्मों में वापसी

तिवारी पिछले पांच सालों से राजनीति में पूरी तरह एक्टिव हैं. फिलहाल नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से बीजेपी के सांसद और बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष भी हैं. राजनीति में आने के बाद मनोज तिवारी की यह पहली फिल्म होगी, जिसके जरिए वे एक बार फिर से फिल्मी दुनिया में चर्चे में आ गए हैं.

फिल्म ‘यादव पान भंडार’ में एक पान बेचने वाले की कहानी है. इसमें मनोज तिवारी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. तिवारी करीब पांच साल बाद फिल्मी दुनिया में लौट रहे हैं. राजनीति में जाने से पहले वे अंतिम बार फिल्म ‘गोबर सिंह’ में नजर आए थे.

हालांकि समय-समय पर वे अक्सर भोजपुरी के विभिन्न मंचों पर नजर आते रहे हैं. भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए भी वे संसद में आवाज बुलंद करते रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हैपी बर्थडे: मनोज तिवारी के सदाबहार गीत अभि‍यो ‘जान मारेली’

(इनपुटः IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें