कोबरापोस्ट के स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा हुआ कि सनी लियोनी, जैकी श्रॉफ और विवेक ओबरॉय जैसे बॉलीवुड सेलिब्रिटी पैसे लेकर राजनीति प्रचार करने के लिए तैयार हैं. स्टिंग ऑपरेशन कैरियोके में नाम आने के बाद अब इन सितारों ने अपनी सफाई दी है.
सनी लियोनी, सोनू सूद और राखी सावंत ने स्टिंग ऑपरेशन में दिखाई बातों को नकारा है. उन्होंने कहा कि वीडियो में दिखाई जा रही बातें गलत हैं.
मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मैं किसी पार्टी के लिए कैंपेन नहीं कर रही हूं. अगर मैं किसी राजनीतिक पार्टी को प्रमोट करुंगी, तो मैं खुद इसकी घोषणा सबसे पहले करूंगी. मेरे पास हर हफ्ते अलग-अलग लोग कई एजेंडे लेकर आते हैं. हम सभी की बात सुनते हैं.सनी लियोनी, एक्ट्रेस
सनी लियोनी ने आगे कहा, "अगर मैं कभी किसी पॉलिटिकल पार्टी को प्रमोट करूंगी, तो मैं वही करुंगी जिसमें मैं यकीन करती हूं. अभी तक मैंने किसी राजनीतिक पार्टी को लेकर कोई विचार नहीं दिया है. मेरे सोशल मीडिया पर ये साफ पता चलता है. शुक्रिया."
सोनू सूद ने कहा वीडियो से छेड़छाड़ हुई
एक्टर सोनू सूद ने भी अपनी सफाई ट्विटर पर दी. उन्होंने लिखा, "एडिटिंग के साथ छेड़छाड़ की गई है और बातचीत के केवल कुछ ही हिस्सों का उपयोग किया गया है और उसे गलत तरह से पेश किया गया है. ब्रांडों, राजनीतिक दलों, व्यक्तियों और कॉरपोरेट्स के प्रचार के लिए सेलिब्रिटी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना बहुत रेगुलर है. जो कंटेंट पोस्ट किया जा रहा है, उसके लिए जिम्मेदार होने की जरूरत है. वीडियो में भी मैंने स्पष्ट कहा था कि मैं किसी भी पार्टी को नीचा नहीं दिखाऊंगा या जो सही नहीं है या सच नहीं है उसे बढ़ावा नहीं दूंगा."
मैं हमेशा अच्छे काम को बढ़ावा देने के लिए तैयार हूं. मैंने कॉन्ट्रैक्ट को लेकर भी कहा था कि मुझे सबकुछ पेपर पर चाहिए, यही प्रोटोकॉल है. ब्रांड, पॉलिटिकल पार्टी या कॉरपोरेशन को बढ़ावा देना गलत नहीं है, जब तक कि आप प्रोडक्ट, विचारधारा और इरादे में विश्वास करते हैं.सोनू सूद, एक्टर
राखी सावंत ने कोबरापोस्ट पर लगाए आरोप
राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो शेयर कर कहा कि कोबरापोस्ट ने उनके साथ गेम खेला है. राखी ने कहा कि वो किसी राजनीतिक पार्टी को सपोर्ट नहीं करती हैं और जो देश के लिए अच्छा काम करेगा, वो केवल उसी को सपोर्ट करेंगी.
कोबरा पोस्ट के ‘ऑपरेशन कैरिओके’ में सिंगर्स में अभिजीत भट्टाचार्य, कैलाश खेर, मीका सिंह, बाबा सहगल, एक्टर्स में जैकी श्रॉफ, शक्ति कपूर, विवेक ओबेरॉय, सोनू सूद, सनी लियोन, राखी सावंत, अमीषा पटेल, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े, मिनिषा लांबा, कोइना मित्रा, संभावना सेठ, पूनम पांडेय, हितेन तेजवानी समेत कई नाम शामिल हैं.वहीं कॉमेडियन में राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल, राजपाल यादव, उपासना सिंह, कृष्णा अभिषेक, विजय ईश्वरलाल पवार, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य का नाम है.
कोएना मित्रा ने कहा, ‘पैसों के लिए क्यों मना करुं?’
एक्ट्रेस कोएना मित्रा ने माईन्यूजनेशन वेबसाइट से कहा, "अगर कोई ब्रांड मेरे पास एंडोर्समेंट के लिए आता है, तो मैं क्यों ये फ्री में करूं. उन्होंने मुझे डिजिटल रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर अप्रोच किया कहते हुए कि मैं पहले ही मोदी जी को सपोर्ट करती हूं तो इन ब्रांड को क्यों न प्रमोट करुं? अगर मैं पहले ही किसी ब्रांड को पसंद करती हूं तो मैं उसके लिए हैं कहूंगी."
कोएना मित्रा ने कोबरापोस्ट पर भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा,
मुझे कैसे मालूम होगा कि 2018 में दिया गया ऑफर फरवरी 2019 में इस्तेमाल किया जाएगा. उनके एजेंडों को देखें - वो चाहते हैं कि आंदोलन हो, लोग एक-दूसरे को गलत समझें, सभी राजनीतिक पार्टियां लड़ें. उनका एक एजेंडा था.
स्टिंग ऑपरेशन में शक्ति कपूर राजनीतिक प्रचार के लिए एक करोड़ की मांग करते दिखे थे. माईन्यूजनेशन वेबसाइट के मुताबिक शक्ति कपूर ने कहा कि उन्हें बीजेपी का प्रचार करने के लिए पैसों की जरूरत नहीं है.
जो कुछ भी उन्होंने लिखा है, उस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. मैंने इसे नहीं पढ़ा, क्योंकि मुझे ये समय की बर्बादी है. मैं केवल इतना कहूंगा कि मुझे बीजेपी के बारे में बात करने के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं है. मैं खुले तौर पर ये कह रहा हूं, बीजेपी के समर्थक के रूप में, मैं हमेशा उनके साथ खड़ा हूं. मैंने हमेशा कहा है कि जब भी उन्हें मेरी जरूरत होगी, मैं वहां रहूंगा. मुझे पार्टी के बारे में सब कुछ पसंद है.
कोबरापोस्ट के इस स्टिंग ऑपरेशन में कम से कम 35 बॉलीवुड सितारों का नाम सामने आया है. चार सेलेब्रिटी विद्या बालन, सौम्या टंडन, रजा मुराद और अरशद वारसी ने ऐसा करने से मना दिया.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड स्टार पैसे लेकर पार्टियों के प्रचार को तैयार: कोबरा पोस्ट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)