ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुशांत के ये 50 सपने, कुछ हुए पूरे, कई रह गए अधूरे...  

सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को खुदखुशी से मौत

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: वीरू कृष्ण मोहन

सुशांत सिंह राजपूत ने महज 34 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. सफल टीवी करियर के बाद फिल्मों में एंट्री लेने वाले सुशांत सिंह राजपूत के कई बड़े सपने थे, जिन्हें वो इस जिंदगी में पूरा करना चाहते थे. इन सपनों को सुशांत ने अपने फैंस के साथ भी शेयर किया था. सुशांत के इन सपनों की लिस्ट लंबी थी. वो बाएं हाथ से क्रिकेट भी खेलना चाहते थे और बच्चों को इसरो/नासा जैसे वैज्ञानिक संस्थान में वर्कशॉप के लिए भेजना चाहते थे.

0
इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में छोड़ने वाले सुशांत का साइंस में काफी इंट्रेस्ट था. पिछले साल मार्च में अपने इंस्टाग्राम से सभी फोटो डिलीट करने के बाद वो ज्यादातर साइंस से रिलेटेड पोस्ट ही करते थे.

पिछले साल सितंबर में सुशांत सिंह राजपूत ने फैंस के साथ अपने 50 सपनें शेयर किए थे. इसमें पहला सपना था, "प्लेन उड़ाना सीखना." सुशांत काफी कुछ करना चाहते थे. वो "अपने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के हॉस्टल में एक शाम गुजारने" से लेकर "6 महीने में 6 पैक एब्स" बनाना चाहते थे. वो "डिज्नीलैंड" जाना चाहते थे, "स्विटजरलैंड में सर्न" जाना चाहते थे, "फ्री एजुकेशन" को लेकर काम करना चाहते थे, "लैंबॉर्गिनी" खरीदना चाहते थे, "मॉर्स कोड" सीखना चाहते थे और भी बहुत कुछ.

कई सपने किए पूरे

सुशांत इनमें से कुछ सपने पूरे भी कर पाए. वो निशानेबाजी सीख रहे थे और इसकी फोटो उन्होंने खुद फैंस के साथ शेयर की थी.

सुशांत अपने दिल्ली में अपने कॉलेज भी गए थे.

उन्होंने डिज्नीलैंड के बाहर की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है.

जहां सुशांत इनमें से कुछ सपने पूरे कर पाए, तो वहीं कई अधूरे रह गए.

14 जून को खुदखुशी से सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो गई. अपने करियर में सुशांत ने ‘पवित्र रिश्ता’ जैसे हिट सीरियल और ‘काई पो छे’, ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘केदारनाथ’ जैसी फिल्मों में काम किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×