ADVERTISEMENTREMOVE AD

नहीं रहे समाज की सच्ची कहानी को पर्दे पर उतारने वाले ‘मृणाल सेन’

रविवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे 95 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक मृणाल सेन का लंबी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया. वो 95 वर्ष के थे.

‘नील आकाशेर नीचे’, ‘भुवन शोम’, ‘एक दिन अचानक’, ‘पदातिक’ और ‘मृगया' जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित मृणाल सेन देश के सबसे प्रसिद्ध फिल्म निर्माताओं में से एक थे और समानांतर सिनेमा के दूत थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेन के एक परिवार के सदस्य ने बताया कि रविवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे उन्होंने आखिरी सांस ली.

कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाले मृणाल सेन को समाज की सच्चाई का कलात्मक चित्रण करने के लिए जाना जाता था.

ममता बनर्जी और राष्ट्रपति कोविंद ने किया याद

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टि्वटर पर सेन के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा, ‘‘मृणाल सेन के निधन से दुखी हूं. फिल्म उद्योग की बड़ी क्षति. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.''

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मृणाल सेन के निधन को बताया दुनिया के लिए क्षति.

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने भी उन्हें याद किया. उन्होंने कहा, ‘‘मृणाल सेन का गुजर जाना न केवल सिनेमा बल्कि दुनिया की संस्कृति और भारत की सभ्यता के मूल्यों की बड़ी क्षति है. मृणाल दा लोगों पर आधारित अपने मानवतावादी कथानक से सिनेमैटोग्राफी में बड़ा बदलाव लाए.’’

0

सिनेमा जगत में शोक की लहर

मृणाल सेन के निधन की खबर से सिनेमा जगत शोक में है. सभी अपना शोक व्यक्त करते नजर आ रहे हैं. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने बताया अपना सबसे पहला वॉइस ओवर मृणाल सेन की फिल्म ‘भुवन शोम’ में किया था.

सेन के लिए शोक संदेश लिखते हुए अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है कि, मृणाल सेन नहीं रहे .. एक सौम्य, विशिष्ट सिनेमाई व्यक्तित्व, सत्यजीत रे और रित्विक घटक के समकालीन.. मैंने अपना सबसे पहला वॉइस ओवर मृणाल सेन की फिल्म ‘भुवन शोम’ में किया था.

फिल्म अभिनेता परमब्रत चटर्जी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘एक युग का अंत. लीजेंड्स कभी नहीं मरते.’’

अभिनेता प्रसेनजीत चटर्जी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘साल के अंत में लीजेंड मृणाल सेन के निधन जैसी खबरें मिलना हमारे लिए दुख की बात है और हम इससे स्तब्ध हैं. मृणाल सेन ने भारतीय सिनेमा को नया नजरिया दिया. यह हम सभी के लिए भारी क्षति है. उनकी आत्मा को शांति मिले.’’

मृणाल सेन पिछले कुछ समय से कोलकाता के भवानीपुर में रह रहे थे. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×