प्रियंका के साथ इस फिल्म में मल्टी टैलेंटेड एक्टर फरहान अख्तर भी स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. ये दोनों एक मैरिड कपल के रोल में नजर आएंगे. वहीं इन दोनों के बचपन के रोल में जायरा वसीम और रोहित सराफ नजर आएंगे. टीम ने फिल्म की शूटिंग खत्म होने की खुशी को एक साथ सेलिब्रेट किया है. अपनी खुशी को जाहिर करते हुए प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक हार्टफुल नोट भी लिखा है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर और रोनी, एक्टर फरहान अख्तर, जायरा वसीम, रोहित सराफ और डायरेक्टर शोनाली बोस को शुक्रिया अदा किया है.
ये फिल्म मेरे लिए बहुत सारी वजहों से स्पेशल है. इस फिल्म ने एक जीते-जागते कैरेक्टर को और एक ट्रू स्टोरी को परदे पर उतारा है. ये एक ऐसी कहानी है जिसके बारे में सभी को जानना चाहिए. मैं पूरे क्रू की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने 10 महीने लगातार काम किया. आय लव यू ऑल.प्रियंका चोपड़ा, एक्ट्रेस
'द स्काई इज पिंक' एक मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी के जीवन पर आधारित फिल्म है. आयशा बचपन से इम्यून डेफिसिएंसी डिसऑर्डर से जूझ रही हैं और बाद में उसे पल्मोनरी फाइब्रोसिस से सही किया जाता है. ये फिल्म इस साल 11 अक्टूबर को रिलीज होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)