ADVERTISEMENTREMOVE AD

इलाज के बाद लंदन से मुंबई वापस लौटे इरफान खान, तेज हुई अटकलें

इरफान खान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करवा रहे थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लंदन में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करवा रहे एक्टर इरफान खान लंबे अरसे के बाद भारत वापस लौट आए है. देश में उनके वापस आते ही तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. कुछ अटकलों में ये दावा किया जा रहा है कि वे 22 फरवरी से फिल्म 'हिंदी मीडियम' के सीक्वल की शूटिंग शुरू करेंगे. वहीं कुछ अटकलें इस बात की भी लग रही हैं कि अब उनका इलाज मुंबई के एक अस्पताल में किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इरफान के एक करीबी सूत्र ने पुष्टि की है कि वे मुंबई वापस आ चुके हैं. लेकिन उन्होंने बाकी सभी दावों को खारिज कर दिया. “इरफान वापस मुंबई में है. लेकिन लोग बिना किसी पुष्टि के तरह-तरह की कहानियां प्रकाशित कर रहे हैं. वो सच नहीं हैं.

सूत्र ने कहा, "जब मैं इरफान से मुलाकात करूंगा तो मुझे उनके स्वास्थ्य पर अपडेट मिलेगा और इस बात की भी जानकारी मिलेगी कि वे फिर कब से काम शुरू करेंगे."

ये भी पढ़ें - इरफान खान बीमारी के बाद क्यों हुए इमोशनल, ट्वीट कर बताई वजह

पिछले साल मार्च में इरफान ने खुलासा किया था कि उन्हें एक दुर्लभ ट्यूमर का पता चला है. इसके तुरंत बाद, वे इलाज के लिए लंदन चले गए थे.

सूत्र ने ये भी कहा, "हिंदी मीडियम 2 बनेगी, लेकिन फिलहाल ये तय नहीं है कि इसकी शूटिंग कब शुरू होगी".

साकेत चौधरी के निर्देशन में बनी 2017 की हिट फिल्म 'हिंदी मीडियम' एक ऐसे जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बेटी को सबसे अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं, ताकि उसे समाज में कुलीन वर्ग द्वारा स्वीकार कर लिया जाए. इसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर ने भी काम किया था.

दिनेश विजान के प्रोडक्शन में बनने वाली 'हिंदी मीडियम 2' में एक दशक आगे की कहानी दिखाई जाएगी और इरफान के किरदार राज की कहानी दिखाई जाएगी.

जब सीक्वल के बारे में विजान से पूछा गया तो उन्होंने कहा: "मैं 15 दिनों के अंदर फिल्म के बारे में आधिकारिक ऐलान करूंगा."

(इनपुट: IANS)

ये भी पढ़ें - इरफान खान: एक क्रिकेटर, जो बॉलीवुड का दमदार एक्टर बना

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×