ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘सुरमई अंखियों’ वाले येसुदास जो अवॉर्ड ले लेकर थक चुके हैं

येसुदास ने ‘गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा’,‘जब दीप जले आना’ जैसे सुपर हिट गाने गाए, आज उनता जन्मदिन है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय फिल्म संगीत के जाने माने नाम के.जे. येसुदास का आज 79वां जन्मदिन है. 1987 में एक वक्त ऐसा आया जब येसुदास को केरल सरकार से कहना पड़ा कि वो उनको प्लेबैक सिंगिग के लिए केरल स्टेट अवार्ड देना बंद कर दें.

येसुदास यानी कट्टास्सेरी जोसेफ येसुदास का जन्म 10 जनवरी, 1940 को केरला के फोर्ट कोच्चि में हुआ. येसुदास ने 'गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा', 'जब दीप जले आना', 'सुरमई अंखियों में', 'चांद जैसे मुखड़े पे बिंदिया सितारा' जैसे कई सुपर हिट गाने गाए हैं. उन्होंने लगभग भारत की हर भाषा में 60,000 से ज्यादा गाने गाए हैं. उन्होंने पहली बार डायरेक्टर सलिल चौधरी के कहने पर फिल्म 'छोटी सी बात' से बॉलीवुड में शुरुआत की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये है उनके अवार्ड की लिस्ट.

  • 7 बार राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड
  • 1977 में पद्मश्री सम्मान
  • 2002 में पद्मभूषण
  • 2017 में पद्म विभूषण

वहीं राज्य की ओर से उन्हें 43 बार अवार्ड मिले, जिस पर उनका कहना था कि राज्य में नई प्रतिभाओं को सम्मान देना चाहिए.

उनके जन्म पर सुनिए उनके सदाबहार नगमें.

Click to play your mood

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें