ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन ने भारत में कोरोना हालात पर जताई चिंता, फिर मदद की पेशकश

भारत के लोगों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता हूं- चीन के राष्ट्रपति

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में कोरोना महामारी से जारी संकट के बीच चीन ने मदद की पेशकश की है. चीन ने भारत के हालात पर चिंता जताई है और राष्ट्रपित शी जिनपिंग ने कहा कि वे भारत की सहायता के लिए तैयार हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में चीन के राजदूत ने किया ट्वीट

भारत में चीन के राजदूत सन विडोंग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,

प्रेसिडेंट शी जिनपिंग ने कहा कि, भारत में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को लेकर वो काफी चिंतित हैं. चीन की सरकार और लोगों की ओर से हम भारत सरकार और भारतीयों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि, मानवता के नाते हम एकजुट होकर और आपसी सहयोग से दुनिया के सभी देश इस महामारी को हरा सकते हैं.

0

जिनपिंग ने बयान में कहा कि, चीन की सरकार भारत की हरसंभव मदद के लिए तैयार है और कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में हम भारत को सहायता और सहयोग देने के लिए तत्पर हैं. मुझे विश्वास है कि भारत सरकार के नेतृत्व में भारत के लोग जल्द ही कोरोना महामारी से छुटकारा पा लेंगे.

भारत में कोरोना संट के बीच अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी समेत कई देश भारत की मदद कर रहे हैं. कई अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं और इंटरनेशनल एक्टिविस्ट ने भी कोविड-19 महामारी को लेकर भारत के हालात पर चिंता जताई है और विश्व समुदाय से हरसंभव मदद करने की अपील की है.

हाल ही में अमेरिका, ब्रिटेन और सिंगापुर समेत कई देशों ने भारत को ऑक्सीजन जेनेरेटर समेत अन्य मेडिकल उपकरण भेजे हैं. इसके अलावा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने भी कोरोना महामारी को लेकर भारत को मदद की पेशकश की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×