ADVERTISEMENTREMOVE AD

सगाई के बाद प्रियंका-निक पहाड़ों पर मना रहे हैं छुट्टियां 

प्रियंका ने निक के साथ बीते वीकेंड कैलिफोर्निया के ‘मैमथ माउंटेन’ में छुट्टियां मनाई.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जब से बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की सगाई हॉलीवुड गायक निक जोनस से हुई है, तब से वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ काफी वक्त बिता रही हैं. प्रियंका ने बीते वीकेंड पर निक की पसंदीदा जगह, कैलिफोर्निया के 'मैमथ माउंटेन' में छुट्टियां मनाई. पहाड़ की वादियों में बैठकर निक ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसे प्रियंका ने खींची थी. इससे ठीक पहले प्रियंका और निक मेक्सिको में छुट्टियां मनाते हुए देखे गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका में सितंबर के पहले सोमवार को लेबर डे के तौर पर सार्वजनिक छुट्टी होती है. इंस्टाग्राम पर निक ने अपनी मंगेतर प्रियंका को टैग करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, "A man and the mountains" तस्वीर में पॉप स्टार बियर की एक कैन पकड़े हुए सामने के नजारे की ओर निहार रहे हैं. उनका बैग एक पेड़ की टहनी पर लटका हुआ दिख रहा है.

A man and the mountains. 📷 @priyankachopra

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas) on

जोनस के लिए मैमथ माउंटेन बहुत जानी-पहचानी जगह है, लेकिन लग रहा है कि वो और प्रियंका साथ में शायद यहां पहली बार आए हैं. इससे पहले निक ने अपनी दूसरी एलबम 'लास्ट इयर वाज कॉम्प्लीकेटेड' का ज्यादातर हिस्सा यहां स्की रिसॉर्ट टाउन में शूट किया था.

इस दौरान प्रियंका ने भी अपनी छुट्टियों की एक तस्वीर शेयर की. रिसॉर्ट के अंदर से ली गई वादियों की इस तस्वीर के साथ प्रियंका ने कैप्शन लिखा, "मैजिकल"

मेक्सिको से लौटे कैलिफोर्निया

हाल ही में प्रियंका और निक को मेक्सिको के कैबो सैन लुकास में छुट्टियां मानते देखा गया था. दोनों साथ-साथ शहर में घूमते नजर आए थे. इस दौरान उनकी कई तस्वीरें सामने आयी थी.

बता दें कि प्रियंका और निक की सगाई 18 अगस्त को हुई.हालांकि दोनों ने अभी तक अपनी शादी की तारीख पक्की नहीं की है. प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि इन दोनों ने अभी तक अपनी शादी की तारीख तय नहीं की है.

ये भी पढ़ें - प्रियंका चोपड़ा की मम्मी ने समधन के साथ ऐसे लगाए थे ठुमके

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×