ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकतंत्र में आवाज उठाने वालों पर हिंसा गलत: प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका ने कहा कि हर बच्चे के लिए शिक्षा हमारा सपना है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आयुष्मान खुराना,परिणीति चोपड़ा के बाद प्रियंका चोपड़ा ने भी जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ हुई हिंसा के खिलाफ बोला है. प्रियंका ने कहा कि हर बच्चे के लिए शिक्षा हमारा सपना है और शिक्षा ही उन्हें स्वतंत्र रूप से सोचने का अधिकार दिया है. प्रियंका ने ट्विटर पर एक नोट शेयर किया.

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी ट्वीट में CAA या NRC का नाम नहीं लिया है. लेकिन लग रहा है कि ये जामिया, AMU में पुलिस एक्शन से जुड़ा है. प्रियंका चोपड़ा का इस मुद्दे पर बोलना इसलिए अहम है क्योंकि आमतौर पर प्रियंका सियासी तौर पर न्यूट्रल रहती हैं. वो सत्ता के शीर्ष में बैठे लोगों तक पहुंच रखती हैं. पीएम मोदी समेत कई बड़े नेता दिसंबर 2018 में प्रियंका और निक की शादी के रिसेप्शन में पहुंचे थे, 2017 में भी प्रियंका और मोदी की बर्लिन में मुलाकात हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘हमने उन्हें इस बुलंद आवाज के साथ बड़ा किया है. एक लोकतंत्र में, किसी की आवाज को शांति से उठाना और उसका सामना हिंसा से करना गलत है. हर आवाज मायने रखती है. और हर आवाज भारत को बदलने की दिशा में काम करेगी.’
प्रियंका चोपड़ा, एक्टर

छात्रों के समर्थन में उतरे सितारे

प्रियंका चोपड़ा की कजिन और एक्टर परिणीति चोपड़ा ने भी छात्रों के साथ हुई हिंसा को ‘बर्बरता’ बताया था. परिणीति चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा, ‘अगर आवाज उठाने पर ऐसा ही हाल हुआ, तो CAA भूल जाओ, एक बिल पास करें और हम अपने देश को लोकतांत्रिक कहना बंद करें. अपने मन की बात कहने पर निर्दोष लोगों को पीटा जा रहा है. ये बर्बरता है.

हॉलीवुड एक्टर जॉन क्यूसैक ने भी भारत में हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कई ट्वीट किए हैं.

राजकुमार राव ने भी जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों के प्रति पुलिस के हिंसक रवैये की निंदा की है. राजकुमार ने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान हिंसा नहीं है.

अनुराग कश्यप ने कहा कि वो अब इस मुद्दे पर शांत नहीं रह सकते. ‘ये सरकार फासीवादी है. मुझे बहुत गुस्सा आता है इस बात पर कि वो लोग जो बदलाव ला सकते हैं, खामोश बैठे हुए हैं. ’ स्वरा भास्कर, विकी कौशल, पुल्कित सम्राट, रिचा चड्ढा, अनुभव सिन्हा, आलिया भट्ट ने छात्रों को सपोर्ट किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×