ADVERTISEMENTREMOVE AD

रजनीकांत की सेहत में सुधार, लेकिन ब्लड प्रेशर अभी भी ज्यादा

25 दिसंबर को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद उन्हें हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुपरस्टार रजनीकांत की सेहत में अब सुधार है. अस्पताल ने बयान जारी कर बताया है कि उनकी सेहत में अब सुधार आ रहा है. हालांकि, उनका ब्लड प्रेशर अभी भी ज्यादा ही है, लेकिन ये पहले से बेहतर है. डॉक्टरों ने उनके कुछ टेस्ट किए हैं, जिसकी रिपोर्ट आज शाम तक आ सकती है.

25 दिसंबर को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद उन्हें हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, अस्पताल ने बयान में बताया कि जांच में कुछ भी परेशान करने वाला नहीं मिला है. रजनीकांत को लगातार मॉनिटर किया दा रहा है. उन्हें पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी गई है और किसी भी विजिटर को अभी मिलने की अनुमति नहीं है. अस्पताल ने कहा कि रिपोर्ट और ब्लड प्रेशर के बाद, उन्हें डिस्चार्ज करने को लेकर फैसला लिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म सेट पर 4 लोग कोविड पॉजिटिव

70 साल के रजनीकांत पिछले हफ्ते से हैदराबाद में अपनी अगली फिल्म 'अन्नाथे' की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म सेट पर कुछ लोगों के कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने फिल्म की शूटिंग रोक दी थी. रजनीकांत ने 22 दिसंबर को अपना कोविड टेस्ट कराया था, जो कि नेगेटिव आया था.

31 दिसंबर को करने वाले हैं पार्टी का ऐलान

रजनीकांत अपनी पॉलिटिकल पार्टी बनाने का ऐलान 31 दिसंबर को करने वाले हैं. इसके बाद जनवरी में वो अपनी पार्टी लॉन्च करेंगे. तमिलनाडु में अप्रैल-मई 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं.

पिछले महीने रजनीकांत ने कहा था कि 2016 में अमेरिका में उनका गुर्दे का ट्रांसप्लांट हो चुका है और कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर डॉक्टर राजनीति में उनकी एंट्री के खिलाफ हैं.

फिलहाल राज्य में पलानीसामी के नेतृत्व वाली AIADMK की सरकार है. मुख्य विपक्षी दल DMK है, जिसका नेतृत्व करुणानिधि के बेटे स्टालिन कर रहे हैं. कांग्रेस, बीजेपी यहां पर काफी छोटी पार्टियां हैं. हाल में ही अभिनेता कमल हसन ने अभी खुद की पार्टी लॉन्च की है और खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताया है. DMK आने वाले चुनावों को लेकर अभियान शुरू कर चुकी है खुद स्टालिन जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×