ADVERTISEMENTREMOVE AD

रजनीकांत सेहत की वजह से राजनीति में नहीं करेंगे एंट्री

25 दिसंबर को रजनीकांत को अस्पताल में भर्ती किया गया था. उन्हें 27 दिसंबर को डिस्चार्ज किया गया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की अभी राजनीति में एंट्री नहीं होगी. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के दो दिन बाद, रजनीकांत ने बयान जारी कर कहा कि वो अभी राजनीति में नहीं आएंगे, लेकिन लोगों के लिए काम करते रहेंगे. एक्टर ने अपने इस फैसले के पीछे वजह स्वास्थ्य बताई है. हाईपरटेंशन की शिकायत के बाद 25 दिसंबर को उन्हें हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां तीन दिन तक वो डॉक्टर की निगरानी में रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि 31 दिसंबर को अपनी पार्टी का ऐलान करने वाले थे, जिसके बाद जनवरी में पार्टी लॉन्च का प्लान था. तमिलनाडु में अप्रैल-मई 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं.

द न्यूज मिनट के मुताबिक, अपने बयान में रजनीकांत ने कहा, “राजनीतिक पार्टी शुरू करने के बाद अभियान के लिए पूरी तरह से न्यूज मीडिया और सोशल मीडिया पर निर्भर होकर बड़ी जीत हासिल करना असंभव है. राजनीति में जिनके पास अनुभव है, वे इस तथ्य से इनकार नहीं करेंगे. मुझे चुनाव प्रचार के लिए लोगों के पास जाना होगा और हजारों और लाखों लोगों से मिलना होगा. यहां तक कि 120 लोगों के एक ग्रुप ('अन्नाथे' फिल्म के क्रू) में, कोरोना वायरस संक्रमण था और मुझे तीन दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहना पड़ा. अब कोरोना वायरस ने अपना रूप बदल लिया है और ये फैल रहा है.”

“मैं इस स्वास्थ्य जटिलता को भगवान द्वारा मुझे दी गई चेतावनी के रूप में देखता हूं.”
रजनीकांत, एक्टर
0

डॉक्टरों ने दी है दो हफ्ते बेड रेस्ट की सलाह

हाईपरटेंशन की शिकायत के बाद उन्हें 25 दिसंबर को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 27 दिसंबर को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.

रजनीकांत को एक हफ्ते के लिए कंप्लीट बेड रेस्ट के लिए कहा गया है. इस दौरान उनका ब्लड प्रेशर भी मॉनिटर किया जाएगा. उन्हें कम तनाव लेने और फिजिकल एक्टिविटी को कम रखने के लिए भी कहा गया है.

फिल्म सेट पर 4 लोग कोविड पॉजिटिव

70 साल के रजनीकांत पिछले हफ्ते से हैदराबाद में अपनी अगली फिल्म 'अन्नाथे' की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म सेट पर कुछ लोगों के कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने फिल्म की शूटिंग रोक दी थी. रजनीकांत ने 22 दिसंबर को अपना कोविड टेस्ट कराया था, जो कि नेगेटिव आया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×