ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘ट्यूबलाइट’ फ्लॉप होने पर भी फख्र क्‍यों महसूस करते हैं सलमान?

सलमान खान ने इमोशनल फिल्मों से फिलहाल दूरी बना ली है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुपरस्टार सलमान खान की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘ट्यूबलाइट' को समीक्षकों और दर्शकों की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा. लेकिन सलमान का कहना है कि अगर उनकी कोई फिल्म 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करती है और उसे ‘फ्लॉप' कहा जाता है, तब भी वे गौरवान्वित महसूस करेंगे.

‘ट्यूबलाइट' ने भारत में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. हालांकि आलोचकों ने सलमान से नुकसान की भरपाई करने को कहा था, जिसे बाद में उन्होंने पूरा भी किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमोशनल फिल्मों से फिलहाल दूरी

‘ट्यूबलाइट' के बाद सलमान रेमो डिसूजा के साथ पिता-बेटी के संबंधों पर आधारित एक डांस-ड्रामा फिल्म बनाने वाले थे. लेकिन ऐसी खबरें हैं कि उन्होंने इस फिल्म का विचार फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया है. वजह ये है कि वे अब कोई और भावनात्मक फिल्म नहीं चाहते.

यह पूछे जाने पर कि क्या ‘ट्यूबलाइट' की नाकामी के चलते उन्होंने यह फिल्म बनाने का खयाल छोड़ दिया, इस पर सलमान ने मीडिया से कहा:

“हां, इस फिल्म ने बहुत बुरा प्रदर्शन किया, लेकिन और फिल्मों से बेहतर किया, जिसके लिये मैं वाकई बहुत खुश हूं. हमने काफी सारा पैसा लौटाया, फिर भी हमारे पास ‘रेस 3’ में लगाने के लिये काफी पैसा था. इसलिए अगर आप यह मानते हैं कि फिल्म बहुत बुरी थी, तो यकीन मानिए, फिर भी मैं गौरवान्वित महसूस करूंगा. खुद को ऐसी स्थिति में देखकर सम्मानित महसूस करूंगा, क्योंकि मेरी 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली फिल्म को खराब माना जा रहा है.’’
- सलमान खान  

'बच्चों को छुट्टी, बड़ों के साथ काम'

सलमान मुंबई में फिल्म ‘रेस 3' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर बोल रहे थे. रेमो डिसूजा के साथ उन्होंने फिल्म करने का विचार क्यों छोड़ा, यह पूछे जाने पर सलमान ने कहा, ‘‘देखिए, सबसे पहले मैंने मुन्नी (‘बजरंगी भाईजान' में हर्षाली मल्होत्रा) के साथ काम किया, फिर माटिन (‘ट्यूबलाइट' में रे तांगु) के साथ काम किया. इसलिए मैंने सोचा अब बच्चों को थोड़ी छुट्टी देते हैं और बड़ों के साथ काम करते हैं. बच्चे बड़े हो जाएंगे और तब उनके साथ काम किया जा सकता है.''

बता दें कि ‘रेस 3' में सलमान के अलावा अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडिस, बॉबी देओल, डेजी शाह, साकिब सलीम और फ्रेडी दारूवाला ने भी अभिनय किया है. यह फिल्म ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज होगी.

(इनपुट: भाषा)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×