ADVERTISEMENTREMOVE AD

सारा अली खान ने मनाई गणेश चतुर्थी, शुरू हो गई ‘धार्मिक’ ट्रोलिंग

गणेश चतुर्थी मनाते हुए सोशल मीडिया पर सारा ने एक तस्वीर साझा की तो उनके खिलाफ फतवा जारी करने की मांग की गई.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खानसोशल मीडिया पर मस्ती भरे पोस्ट्स और फोटोज को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. लेकिन इस बार वो अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट की वजह से ट्रोल होने लगी हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें धार्मिक आधार पर ट्रोल कर रहे हैं, यहां तक कि उनका एक इंस्टाग्राम पोस्ट उन्हें विवादों में खींच लाया है. गणेश चतुर्थी मनाते हुए सोशल मीडिया पर सारा ने एक तस्वीर साझा की, जिसके बाद कुछ लोगों ने उनके धर्म को लेकर उन पर हमला बोल दिया, यहां तक की उनके खिलाफ फतवा जारी करने की भी मांग की गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सारा अली खान ने मंगलवार को अपने फैंस को गणेश चतुर्थी की बधाई देने के लिए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो भगवान गणेश से आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में सारा ने लिखा था, "गणपति बप्पा मोरया! गणेश जी आपकी सारी बाधाओं को दूर करें और आपके साल को खुशी, सकारात्मकता और सफलता से भर दें. गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं."

इसके बाद कई लोग उनके धर्म को लेकर आलोचना करने लगे. ये तस्वीर कुछ यूजर्स को पसंद नहीं आई और उन्होंने कमेंट किया कि सारा मुस्लिम है और उन्हें इस्लाम से ही जुड़े रहना चाहिए. एक यूजर ने कमेंट किया, “आप अपना नाम सारा से स्वाति या कुछ और क्यों नहीं रख लेती हैं और फिर सभी देवताओं की पूजा करते रहिए.”

किसी ने उन्हें हिंदू धर्म स्वीकारने की नसीहत दी तो किसी ने कहा कि सारा ने मुस्लिम धर्म का अपमान किया है. एक यूजर ने तो सारा के खिलाफ फतवा जारी करने की मांग भी की है.

हालांकि कई लोगों ने सारा का समर्थन भी किया. एक यूजर ने लिखा कि, “मैं मुस्लिम हूं और मैं उनका समर्थन करती हूं. ये भारत है और भारत में हम सारे त्योहार मनाते हैं. ” तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि सारा के खिलाफ नकारात्मक सोच नहीं रखनी चाहिए. वो सिर्फ दूसरे धर्म का सम्मान कर रही हैं क्योंकि सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए.

आपको बता दें कि सारा अली खान ने ‘केदारनाथ’ और ‘सिंबा’ जैसी फिल्मों में काम किया है. फिलहाल, वो वरुण धवन के साथ ‘कुली नंबर-1’ की शूटिंग में व्यस्त हैं

(इनपुट: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×