ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफसोस कि पहले टीवी सीरियल ‘हम लोग’ की कोई कॉपी नहीं: सीमा पाहवा 

सीमा पाहवा के साथ एक मजेदार इंटरव्यू

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्टर सीमा पाहवा, जिन्होंने हमें 'आंखों देखी', 'दम लगा के हईशा', 'शुभ मंगल सावधान' और 'बाला' जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं से खुश किया है, हाल ही में एक नई शॉर्ट फिल्म 'एवरीथिंग इज फाइन' में नजर आईं. क्विंट के साथ वीडियो चैट में, सीमा पाहवा ने अपनी नई शॉर्ट फिल्म के बारे में बताया और साथ ही ये भी बताया कि वो हर बार मां के रोल को अलग- अलग तरीके से कैसे निभाती हैं.

सीमा पाहवा, देश के सबसे पहले सीरियल ‘हम लोग’ में बड़की के रोल में नजर आईं थीं.

उनका कहना है कि उस समय जो सीरियल बना करते थे उनकी कहानी अलग ही हुआ करती थी जो कि आज के लोगों को देखना चाहिए. लोगों को आज भी वो सीरियल उस कहानी की वजह से ही याद है. उन्होंने इस इंटरव्यू में ये भी कहा कि वो चाहेंगी कि 'रामायण' और 'महाभारत' की तरह 'हम लोग' को भी दिखाया जाए लेकिन उन्हें अफसोस है कि इस सीरियल के रेकॉर्ड्स या टेप्स दूरदर्शन या फिर किसी भी प्राइवेट चैनल के पास नहीं हैं.

अपनी शॉर्ट फिल्म 'एवरीथिंग इज फाइन' में सीमा पाहवा को कास्ट करने को लेकर, डायरेक्टर मानसी नीरा जैन का कहना है कि सीमा इस भूमिका के लिए उनकी पहली पसंद थीं क्योंकि 'आंखों देखी' में साथ काम करते वक्त उन्होंने ये नोटिस किया था कि सीमा बहुत ही शानदार एक्टर हैं.

भारत के पहले टीवी सीरियल ‘हमलोग’ में काम कर चुकीं सीमा कहती हैं कि आज रामायण और महाभारत का फिर से प्रसारण हो रहा है लेकिन अफसोस की बात है कि इस सुपरहिट सीरियल और एक तरह से विरासत की एक भी कॉपी दूरदर्शन या किसी और निजी चैनल के पास नहीं है.

ये पूरा इंटरव्यू देखने के लिए वीडियो देखिए!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×